
प्रो.सुधी राजीव हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय की नए कुलपति
राज्यपाल ने जारी किए नियुक्ति आदेश
प्रो.सुधी राजीव हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्त
प्रो.संतोष कुमार सिंह राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति नियुक्त
जयपुरए 13 अगस्त। राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक आदेश जारी कर प्रो. सुधी राजीव को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्त किया है। साथ ही दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रो. संतोष कुमार सिंह को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति पद पर नियुक्ति दी गई है। राज्यपाल मिश्र ने राज्य सरकार के परामर्श से यह नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। पूर्णिमा विश्वविद्यालय में डीन के पद पर कार्यरत प्रो. सुधी राजीव और प्रो. सिंह को यह नियुक्ति कुलपति कार्यभार ग्रहण करने से तीन वर्ष अथवा सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक जो भी पहले हो के लिए प्रदान की गई है।
जेकेके में जश्न-ए-आजादी आज
देशभक्ति गीतों से सजेगी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या
जयपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या देशभक्ति गीतों से सजेगी। 14 अगस्त की शाम जेकेके की ओर से संगीत संध्या जश्न-ए-आजादी का आयोजन किया जा रहा है। मशहूर गायक सुदेश शर्मा और रविंद्र सिंह की आवाज में आजादी के परवानों की वीरता का बखान होगा। रंगायन सभागार में शाम सात बजे होने वाले कार्यक्रम में नि:शुल्क प्रवेश ले सकेंगे।
Published on:
13 Aug 2022 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
