जयपुर. इस बार सोना तस्करों ने तस्करी का नया तरीका निकाला है। तस्कर शेविंग ट्रिमर के अंदर सोना छिपाकर लाया। एक यात्री से 24 लाख 3२ हजार ९०५ रुपए का सोना बरामद किया है, जिसका वजन 491 ग्राम है। कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में सहायक आयुक्त भारत भूषण अटक ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कस्टम टीम को सोना तस्कर की एक्सरे स्क्रीनिंग के दौरान शक हुआ था। स्क्रीनिंग में उन्हें कुछ गहरी तस्वीरें दिखीं, जिसके आधार पर शक हुआ। तस्कर ने २ शेविंग ट्रीमर के अंदर सोने के 4 बिस्किट छिपाए थे। इसके अलावा एक बिस्किट यात्री के लगेज में मिला, जिसे ब्लैक कार्बन शीट में छिपाया गया था। यह यात्री आज सुबह ही एयर एरेबिया की फ्लाइट से शारजहां से जयपुर आया था।