
wheat at production: कोटा, बारां, श्योपुर मंडियों में नए गेहूं ने दी दस्तक
ऊंचे दामों पर डिमांड कमजोर होने तथा उत्पादन केन्द्रों पर नए गेहूं की सीमित आवक प्रारंभ होने से गेहूं की कीमतों में इन दिनों फिर से गिरावट का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में चार दिन के अंतराल में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 200 रुपए मंदा होकर बुधवार को 2200 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। समर्थन पाकर आटा, मैदा एवं सूजी के भाव भी इसी अनुपात में नीचे आ गए। राजस्थान की कोटा, बारां, श्योपुर आदि मंडियों में नए गेहूं ने दस्तक दे दी है। गेहूं कारोबारी मुकुल मित्तल ने बताया कि बारां मंडी में आज करीब 2500 कट्टे नया गेहूं आया। इसके लूज भाव 2000 से 2300 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले गए। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पिछले दिनों गेहूं में आई भारी तेजी के बाद मुनाफावसूली की बिकवाली के कारण भी भावों में गिरावट का रुख रहा। उधर केन्द्र सरकार द्वारा पिछले दिनों जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक देश का गेहूं उत्पादन वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून में) रिकॉर्ड 11.13 करोड़ टन रहने का अनुमान है। रबी की मुख्य फसल गेहूं की पैदावार वर्ष 2020-21 के फसल वर्ष में 10.95 करोड़ टन रही थी। जानकारों का कहना है कि होली के बाद जैसे-जैसे मंडियों में गेहूं एवं जौ की आवक बढ़ेगी कीमतों में नरमी आएगी। फिलहाल मध्य प्रदेश बॉर्डर की श्योपुर एवं छबड़ा आदि मंडियों में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई है। देश में सरसों की आवक आज 14.50 लाख बोरी की बताई गई तथा सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन के भाव 100 रुपए नीचे आकर 7000 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे।
एमएसपी से अधिक हो गई है गेहूं की कीमत
भारत में मार्च के आखिर और अप्रेल में गेहूं की कटाई होती है, हर बार नई पैदावार की आवक से दाम गिर जाते हैं, लेकिन इस बार कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दरअसल, निर्यात अवसरों का लाभ उठाने के लिए ट्रेडर्स जमकर गेहूं की खरीदारी कर रहे हैं। इस वजह से किसानों को अच्छा दाम मिल रहा है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति िक्वंटल है, लेकिन किसानों को अभी 2050 से 2100 रुपए तक का भाव मिल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कीमतों में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
Published on:
17 Mar 2022 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
