10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘देव दर्शन’ के साथ नए साल का आगाज़, गजानन की एक झलक पाने को कई घंटों का इंतज़ार

मंदिर के बाहर लगी श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें। सुबह 4 बजे से मंगला आरती के किए दर्शन। 'प्रथम पूज्य' को धोक लगाने पहुंचे श्रद्धालु, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लगा भक्तों का तांता।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jan 01, 2025

Moti Dungri Ganesh Temple in jaipur

जयपुर। राजधानी जयपुर में लोगों ने नए साल का स्वागत 'देव दर्शनों' के साथ किया। यही वजह रही कि साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखाई दी। इसी क्रम में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां 'प्रथम पूज्य' भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
गौरतलब है कि जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर की यह परंपरा हर साल नए साल के दिन देखने को मिलती है, जहां दूर-दूर से लोग भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने आते हैं।

दर्शन का मिला अतिरिक्त समय

मोती डूंगरी मंदिर में आज के दिन गजानन भगवान के दशाओं की अतिरिक्त और विशेष व्यवस्था रही। मंगला आरती सुबह 4 बजे से ही हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने गजानन के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की। भक्तों का मानना है कि साल के पहले दिन भगवान गणेश के दर्शन से पूरा साल सुख-समृद्धि और खुशहाली से भरा रहेगा।

गजानन की एक झलक पाने को बेताब

मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। भक्तों को गणेश जी की एक झलक पाने के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा। मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। पुलिस और स्वयंसेवकों ने भी दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग दिया।

श्रद्धालु परिवार के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश को नारियल, फूल, और मोदक का भोग चढ़ा रहे थे। मंदिर परिसर में भी विशेष सजावट की गई थी, जो भक्तों को आकर्षित कर रही थी।