8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राष्ट्रीय सिंधी समाज ने किया विरोध, अब जैन समाज भी करेगा दोनों दलों का बहिष्कार

—सांगानेर विधानसभा से ज्ञानदेव आहूजा के टिकट की उठी मांग

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Harshit Jain

Nov 16, 2018

222

राष्ट्रीय सिंधी समाज ने किया विरोध, अब जैन समाज भी करेगा दोनों दलों का बहिष्कार

जयपुर. राष्ट्रीय सिंधी समाज और सिंधी युवा शक्ति के बैनर तले शुक्रवार को सिंधी समाज के सैकड़ों लोग मानसरोवर स्थित झूलेलाल चौक में जुटे। वहां दोनों दलों से समाज के लोगों को उचित टिकट नहीं मिलने पर विरोध जताया। समाज के प्रदेशाध्यक्ष अनिल लोहाना ने कहा, भाजपा ने श्रीचंद कृपलानी और वासुदेव देवनानी को प्रत्याशी बनाया लेकिन ज्ञानदेव आहूजा का टिकट काट दिया। जबकि प्रदेश में 20 लाख समाजजन हैं और जयपुर में समाज के 5 लाख मतदाता हैं। सांगानेर से ज्ञानदेव को टिकट दिया जाना चाहिए। प्रदेश महासचिव दौलत त्रिलोकानी ने कहा, कांग्रेस ने भी समाज की उपेक्षा की है।

20 साल से समाज कर रहा है टिकट की मांग

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर जैन समाज ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के खिलाफ शुक्रवार को नाराजगी जाहिर की है। राजस्थान जैन सभा अध्यक्ष कमलबाबू जैन ने बताया कि शहर एक भी सीट पर समाज का प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है तो दोनों दलों का बहिष्कार किया जाएगा। पांच लाख की समाज की आबादी है। बीते 20 साल से शहर में एक सीट देने की मांग जैन समाज कर रहा है किंतु दोनों पार्टियों ने समाज की अनदेखी की है। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बाकलीवाल ने कहा कि दो जगहों से जैन समाज के प्रतिनिधि को प्रत्याशी बनाया जाए अन्यथा समाज अन्य विकल्पों पर विचार करने को आवश्यक कदम उठाने को मजबूर होगा। शुक्रवार को राजस्थान जैन सभा, राजस्थान जैन युवा महासभा, दिगम्बर जैन महासमिति, जैन सोशल गु्रप इंटरनेशनल फैडरेशन नार्दन रीजन, दिगम्बर जैन सोशल गु्रप फेडरेशन, वीर सेवक मंडल सहित कई महिला, युवा मण्डलों के पदाधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि उचित प्रतिनिधित्व नहीं देने पर दोनों दलों का चुनाव में विरोध किया जाएगा।