13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

panchayat news : राजस्थान के विभिन्न संभागों से जुड़ी खबरें

panchayat news : राजस्थान के विभिन्न संभागों से जुड़ी खबरें

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 16, 2019

बच्चों का हुआ विद्यारंभ संस्कार
बचपन प्ले स्कूल में आज विध्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विनोद शास्त्री थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आईएएस और गांधी शांति अंहिसा सेल के कॉर्डिनेटर एस बिस्सा थे। जिन्होंने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का आरंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद शास्त्री ने कहा इस तरह की पहल बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी, बच्चों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि बिस्सा ने कहा वर्तमान में सांस्कृतिक प्रदूषण हो रहा है, जिसे समाप्त करने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। यदि अभी से बच्चे भारतीय संस्कृति को आत्मसात करेंगे जो हमें बेहतर कल मिलेगा। बचपन प्ले स्कूल की प्रिंसिपल सिम्पल व्यास ने बताया कि विद्यारंभ संस्कृति हिंदु संस्कृति के १६ संस्कारों में से एक है जो हर बच्चे का होना चाहिए लेकिन वर्तमान पीढ़ी इसे भूल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की विधानसभा नगर और शिप्रा पथ शाखाओंे ने इसका आयोजन किया है। स्कूल के मेंटर बलदेव व्यास ने कहा कि इस तरह के आयोजन पूरे भारत में किसी स्कूल की ओर से पहली बार किया गया है। कार्यक्रम में वृंदावन के पंडितों ने हवन कर विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम में १५१ बच्चों का विद्यारंभ संस्कार किया गया। कार्यक्रम में ७ हवनकुंडों पर बारी बारी से बच्चों का संस्कार पंडित श्याम शर्मा और उनके साथियों ने किया। इसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी आहुति दी।

विभिन्न पदों के लिए निकाली लॉटरी
सवाईमाधोपुर कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न पदों के लिए आरक्षण लॉटरी जिला कलेक्टर सत्यपाल सिंह की उपस्थिति में खोली गई। इस अवसर पर विधायक दानिश अबरार, बामनवास विद्यायक इंद्रा मीना, एडीएम कैलाश चन्द, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र भी उपस्थित थे।
पायल की जमानत याचिका खारिज
बिगबॉस फेम फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी की जमानत अर्जी बूंदी के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जमानत खारिज कर दी है। पायल को 24 दिसंबर तक के लिए जेल भेजा गया है। अब उन्हें २४ दिसंबर तक का समय जेल में बिताना होगा।

दो सप्ताह से शव के वतन वापसी का इंतजार
बुहाना के गांव रवींद्र मान का शव दो सप्ताह बाद भी घर नहीं पंहुचा है। सूडान के सिरेमिक कारखाने में तीन दिसम्बर को एलपीजी टैंकर के विस्फोट से रविन्द्र मान की मौत हो गई थी। अपने लाडले का शव लाने के लिए परिजन विदेश मंत्रालय, सूडान में भारतीय दूतावास से लेकर सांसद नरेन्द्र खींचड़ तक अपनी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। दो सप्ताह से अधिक का समय बीतने के बाद भी शव की वतन वापसी में देरी हो रही है, जो परिजनों को कष्ट दे रही है। दो सप्ताह पूर्व लाडले की मौत का समाचार सुनकर मृतक की पत्नी एवं उसके परिजनों का बुरा हाल है। मृतक के छोटे भाई विकास कुमार ने बताया कि रविन्द्र मान की सूडान की सिरेमिक कारखाने में एलपीजी टैंकर के विस्फोट से दर्दनाक मौत हो गई थी। रविन्द्र मान कारखाने में इंजीनियर के पद पर काम करते थे। मृतक रविन्द्र मान के करीब एक दर्जन परिजन एवं रिश्तेदार सूडान में कार्यरत थे। मृतक का छोटा भाई सुनील कुमार एवं उसके चाचा जयपाल सिंह भी सूडान में कार्यरत थे। यह दोनों कुछ दिन दिन पूर्व ही भिर्र गांव में अपने परिवार में एक लड़की की शादी में हिस्सा लेने आए थे। मृतक का एक भाई नेवी में कार्यरत है। मृतक रविन्द्र मान के दो बेटे हैं। उसकी पत्नी का नाम ममता है। उनके बड़ा बेटा पांच एवं छोटा बेटा ढाई साल का है। मृतक की ससुराल झुंझुनूं में है। बेहद संजीदा एवं मिलनसार बत्तीस साल के रविन्द्र मान के आकस्मिक निधन से गांव में गम का माहौल बना हुआ है। उसके परिजनों का कहना है कि फेसबुक,ट्वीटर के अलावा सोशन मीडिया के अन्य साधनों से भारत सरकार, सूडान में भारतीय दूतावास, सांसद नरेन्द्र खीचड़ को अवगत कराने के बाद भी शव की वतन वापसी में देरी हो रही है।

गणेश मंदिर रोड पर आया बाघ
लोगों में दशहत का माहौल
सवाई माधोपुर के रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर एक बाघ चहलकदमी करता नजर आया। रणथम्भौर दुर्ग से वापस आ रहे कई श्रद्धालुओं ने बाघ को बीच सड़क पर चहलकदमी करते हुए देखा।बाघ ने करीब पांच मिनट तक बीच सड़क पर चहलकदमी की, इसके बाद वापस झाडिय़ों से जंगल की ओर चला गया। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब गणेश मंदिर रोड पर बाघ नजर आया है। इससे पहले भी कई बार बाघ या बाघिन बीच सड़क पर आ चुका है। वहीं इस संबध में वनाधिकारियों का कहना है कि एक बाघ के गणेश मंदिर मार्ग पर आने की सूचना मिली है। फिलहाल बाघ कौनसा था इसकी पहचान नहीं हो सकी है।
खाते से निकाले २० हजार रुपए
बारां शहर में एक युवक के खाते से 20 हजार रुपए निकलने का मामला सामने आया है। बारां शहर में न्यू नाकोडा कॉलोनी निवासी एक युवक के खाते से 20 हजार रुपए निकाले जाने की घटना के बाद युवक ने कोतवाली मे पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। न्यू नाकोड़ा कॉलोनी निवासी दीपेंद्र कुमार नागर ने रिपोर्ट दी है कि वह तेल फैक्ट्री स्थित एटीएम पर रुपए निकलवाने गया था। इस दौरान वहां पर दो युवक पहले से मौजूद थे। एटीएम से रुपए नहीं निकलने पर ट्रांजेक्शन केंसिल कर बाहर निकल गया। दूसरे एटीएम पर पहुंचने पर 20 हजार रुपए विड्रॉल होने का मैसेज आ गया। इस पर वापस उसी एटीएम पर पहुंचा। पास स्थित एक मकान की सीसी टीवी फुटेज देखी, तो दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। ऐसा लगा कि दोनों ने एटीएम को हैक किया था। दोनों युवक करीब एक मिनट बाद ही जल्द से एटीएम से बाहर निकल गए थे। पीडि़त ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
दिन में अलाव का सहारा
बनेड़ा में आज मौसम ठंडा होने से अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे, बाहर भी निकले तो गर्म कपड़ों में। गांव में दिन में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने के जतन करते नजर आए।

सर्दी से जनजीवन प्रभावित
काछोला कस्बे सहित आसपास के गांव में आज सुबह से ही तेज हवाओं के साथ कोहरे व सर्दी के कहर से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। तो वहीं सड़कों पर दौडऩे वाले वाहन भी अपने वाहन की लाइट जला कर गंतव्य तक पहुंचने में मशक्कत करते हुए नजर आए ।
आबू में पारा जमाव बिंदु पर
प्रदेश का कश्मीर कहे जाने वाले माउन्ट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पंहुच गया। आज अलसुबह यहां बर्फ की चादर नजर आई। पोलो ग्राउंड हो या फिर कार की छत बर्फ जमी हुई दिखाई दी। पर्यटकों इस मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव का जतन करते हुए भी नजर आए।
कोहरे से जन जीवन रहा अस्त.व्यस्त
दिन और रात का पारा लुढ़का
सवाईमाधोपुर जिले भर में गत तीन.चार दिनों से सर्दी का असर बढ़ा है। सोमवार को अलसवेरे लोग उठे तो कोहरा नजर आया। जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह शहर कोहरे से लिपटा नजर आया। गत तीन.चार दिन पहले हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। सुबह कोहरे व सर्दी के चलते विद्यार्थियों को परेशानी हुई। वाहनों के कांच पर ओस जमी रही। सुबह सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा लिया। सुबह सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चे धूजते हुए स्कूल पहुंचे। वहीं वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। दिन चढऩे के बाद सूर्य निकलने पर सर्दी से कुछ राहत मिली, लेकिन हवा में ठंडक का अहसास रहा। मौसम सर्द होने से चाट पकौड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी।
छाया घना कोहरा
बरुन्दनी क्षेत्र में आज सुबह जब लोगों की आंख ख्ुाली तो उन्हें घने कोहरे के दीदार हुए। पूरा क्षेत्र सुबह कोहरे में लिप्आ हुआ नजर आया। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सर्दी में अलाव का सहारा
प्रदेश के अन्य जिलों के समान अजमेर में तीन.चार दिन पहले हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। सुबह कोहरे व सर्दी के चलते विद्यार्थियों को परेशानी हुई। लोग सुबह अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते हुए नजर आए।