जिले के विभिन्न ब्लॉक में सरकारी स्कूलों में कार्यरत चार महिलाओं समेत पांच शिक्षकों को अगले सप्ताह सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। संबंधित पांचों शिक्षकों पर आरोप है कि वह चार दिन के अवकाश के बाद कभी स्कूलों में वापस पहुंचे ही नहीं। इसमें तीन शिक्षक तो करीब सवा साल से अनुपस्थित हैं। एक शिक्षक किसी आपराधिक मामले में दोषसिद्ध हो चुका है। संबंधित पांचों शिक्षकों को कई बार कार्यालय और कानूनी नोटिस जारी भी किए गए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। इसे शिक्षा निदेशालय ने गंभीरता से लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कानूनी अड़चन होने के कारण इनके नामों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इतना तय है कि इनकी बर्खास्तगी पर राज्य सरकार की ओर से अनुमति मिल चुकी है।