9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक और हत्या करवाना चाहता था गोगामेड़ी का हत्यारा, अजमेर जेल में रची साजिश, खुलासे के बाद जयपुर लाई NIA

11 मार्च को जयपुर में एक और बड़ी वारदात होती इससे पहले पुलिस की टीम ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बदमाशों ने कई अहम खुलासे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
nia-brought-gogamedi-killers-nitin-fauji-and-rohit-rathore-from-ajmer-jail-to-jaipur

11 मार्च को जयपुर में एक और बड़ी वारदात होती इससे पहले पुलिस की टीम ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। जिसने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तर्ज पर जयपुर के एक शराब कारोबारी की हत्या की योजना तैयार की थी। महज कुछ ही घंटों में पुलिस की टीम ने 3 अपराधियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ में बदमाशों ने कई अहम खुलासे हुए हैं।

राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने 11 मार्च को तीन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार उर्वेश मीना, आकाश बंजारा और कुश अग्रवाल से पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश जयपुर में एक शराब कारोबारी की हत्या करने आए थे। यह काम उसे अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रोहित राठौड़ ने दिया था। जो खुद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल था। ऐसे में हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

इसकी भनक लगते ही एनआईए भी सतर्क हो गई। और अपराधी नितिन फौजी और रोहित राठौड़ अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से जयपुर ले आई है। यहां सोडाला थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है। लॉरेंस गैंग से जुड़े दो अपराधियों से पूछताछ के चलते सोडाला थाने पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के उर्वेश और आकाश बंजारा के गुर्गे ने जेल में बंद रोहित राठौड़ से सिग्नल ऐप के जरिए बात कराई थी। इसी दौरान रोहित राठौड़ ने उसे जयपुर के एक शराब कारोबारी की हत्या की जिम्मेदारी दी। इसके बाद ये दोनों अपराधी अपने दोस्त कुश के साथ जयपुर आए और एक होटल में रुके। इन तीनों ने शराब कारोबारी की रेकी की। इससे पहले कि वे अपराध कर पाते। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : हत्या का आरोपी वेश बदल कर था मजदूरी, पुलिस ने खेत पर से पकड़ा