
एनआईए की अब तक की पूछताछ हुई पूरी, मुख्य आरोपी समेत सभी पहुंचे जेल
जयपुर
साल जाते जाते साल की सबसे सुखद खबर सामने आई है। राजस्थान समेत पूरे देश को दहला देने वाले उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ आखिर एनआईए ने चार्जशीट पेश कर दी है। ग्यारह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई है इनमें से दो का पाकिस्तान से भी सीधा कनेक्शन है। माना जा रहा है कि अब सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश रहेगी और उसके बाद जीवन के कई अहम साल आरोपियों को सलाखों के पीछे ही बिताने होंगे। हमला करने वालों ने तालिबानी तरीके से कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी और उनका दावा था कि उन्होनें इस्लाम धर्म के अपमान का बदला लेने के लिए ऐसा किया है। इस हत्याकांड के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने जैसा दुस्साहस भी किया गया था।
28 जून को दहल गया था पूरा राजस्थान
दरअसल इस साल 28 जून की दोपहर उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर की उनकी दुकान के भीतर एक धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने दावा किया कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए लाल की हत्या की थी। इस हत्याकांड के बाद गौस मोहम्मद और रियाज अंसारी ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डाला था और वे लोग सिर तन सु जुदा के नारे लगा रहे थे। इस हत्याकांड के बाद राजस्थान के कई शहरों में बड़ा बवाल हो गया था और कई शहरों में कई दिनों तक कर्फ्यू लगाया गया था।
11 आरोपियों की लिस्ट में दो पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल
आरोप पत्र में मामले में चार्जशीट किए गए लोगों में मोहम्मद रियाज अंसारी, गौस मोहम्मद, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान उर्फ मुस्लिम रजा और पाकिस्तानी नागरिक सलमान और अबू इब्राहिम शामिल हैं। दोनों पाकिस्तानी नागरिक कराची के रहने वाले हैं। एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि जार्जशीट पेश कर दी गई है और अब कोर्ट से सख्त सजा की मांग की गई है।
Published on:
23 Dec 2022 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
