
minister pratap singh khachariyawas
जयपुर सहित देशभर के कई शहरों में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई PFI पर एनआईए की कार्रवाई को लेकर सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि एनआईए पर रेड की की जानकारी उनको नहीं है लेकिन केंद्र में कई साल से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है कब किस पर रेड पड़ जाए कुछ नहीं पता लोग डरे हुए हैं।
कानून के दायरे में हो रही है कार्रवाई
इधर भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई पर एनआईए की रेड को लेकर कहा कि एनआईए की कार्रवाई कानून के दायरे में होती है सभी को इसका स्वागत करना चाहिए। पीएफआई पर छापे का मामला हो या कोई अन्य लोगों पर जांच का मामला हो कानून अपना काम कर रहा है जो सही है वह सही है जो गलत है वो गलत है।
वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आतंकवाद को सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने झेला है। महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सरदार बेअन्त सिंह को आतंकवादियों ने मारा। कांग्रेस पार्टी आतंकवादी घटनाओं की पुरजोर शब्दों में निंदा करती है। आतंकवाद इस देश से खत्म होना चाहिए लेकिन अगर कार्यवाही केवल प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की जा रही तो हम इसकी निंदा करते हैं।
Updated on:
22 Sept 2022 12:57 pm
Published on:
22 Sept 2022 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
