24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नाइट बाजार’ से बदलेगी परकोटे की सूरत, रौनक भी बढ़ेगी और आय में भी होगी बढ़ोतरी

गुलाबी नगरी आने वाले पर्यटक शहर में रुकें और रात को सुकून के साथ परकोटे के बाजारों में समय गुजारें, इसके लिए नाइट बाजार पर तेजी से काम हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Tripoliya Bazar

जयपुर।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चौड़ा रास्ता बाजार को सबसे पहले नाइट बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। अभी यहां पर लाइटिंग का काम तेजी से चल रहा है। नाइट टूरिज्म के तहत इन इमारतों के बाहर तीन घंटे लाइटिंग की जाएगी। इसके अलावा स्मार्ट सिटी योजना के तहत पर्यटकों को लुभाने के लिए रामलीला मैदान और चांद शिल्पशाला में अस्थाई कियोस्क लगाए जाएंगे। बीते कुछ सालों में जिस तरह से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है, उससे नाइट बाजार के सफल होने की उम्मीद ज्यादा दिख रही है।

रात में होटलों में कैद होकर रह जाते पर्यटक
पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो रात होने के बाद गुलाबी नगरी आने वाले पर्यटकों के पास होटल में रुकने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। कई पर्यटक को दिन में घूमने के बाद दिल्ली या आगरा चले जाते हैं। नाइट बाजार शुरू होने के बाद यहां पर पर्यटक रुके गा और बाजारों से खरीदारी भी करेगा।

शहरवासी भी उठा सकेंगे वीकें ड का लुत्फ
चौड़ा रास्ता शहरवासियों के लिए भी घूमने फिरने के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। दिन में जो लोग परकोटा आने में कतराते हैं, वे परिवार के साथ वीकेंड पर नाइट बाजार का लुत्फ उठा सकेंगे।

इधर उठ रहे विरोध के स्वर
चौड़ा रास्ता निवासी विकास समिति नाइट बाजार के विरोध में है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि पर्यटकों के लिहाज से यहां पर कोई दुकान है ही नहीं। यहां पुस्तक का बड़ा बाजार है। सुरक्षा के लिहाज से भी समिति के पदाधिकारी नाराज हैं। सचिव सुशील कुमार शाह का कहना है कि चौड़ा रास्ता की बजाय यदि हवामहल के आस-पास, जंतर-मंतर, जलेब चौक, नेहरू और बापू बाजार में यदि नाइट बाजार विकसित किया जाए तो पर्यटकों के पास खरीदारी के ज्यादा विकल्प होंगे।

नाइट बाजार तो अच्छा विकल्प है, लेकिन अभी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इससे व्यापार तो बढ़ेगा ही साथ ही रोजगार के भी नए अवसर मिलेंगे। स्थानीय लोगों को असुविधा न हो, इसका ध्यान भी सरकार को रखना होगा।
-विवेक भारद्वाज, महासचिव, चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल

यह एक अच्छी पहल है, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा का इंतजाम सरकार को करना होगा। एक पर्यटक की मौत के बाद सुरक्षा पर सवाल उठे थे। नाइट बाजार को बेहतर तरीके से विकसित करना होगा।
-ब्रजराज सिंह सिरस, अध्यक्ष, टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन

परकोटा के चौड़ा रास्ता में लाइटिंग का काम अंतिम दौर में है। इसके बाद जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार और किशनपोल बाजार में लाइट्स लगाने का काम होगा। मार्च में यह काम पूरा होने की संभावना है।
-माधव शर्मा, अधीक्षण अभियंता, पुरातत्व विभाग

फैक्ट फाइल
-05 हजार से अधिक लाइटें लगेंगी परकोटा के विभिन्न बाजारों में
-जून, 2018 में लाइट लगाने का काम पूरा कर देगा पुरातत्व विभाग
-शाम सात बजे से रात 10 बजे तक होगी बाजारों में लाइटिंग
-32 करोड़ रुपए से जगमग होंगे परकोटा के प्रमुख बाजार

यहां पर भी लाइटिंग
-न्यू गेट, अजमेरी गेट, त्रिपोलिया गेट, चांदपोल गेट।

फायदे
-देर रात तक नौकरी करने वाले लोगों के पास भी खाने-पीने और घूमने का विकल्प है।
-आम तौर पर बाजार दो से तीन घंटे अधिक खुलेगा। ऐसे में आय में वृद्धि होगी।
-पर्यटकों को भी परकोटा के पर्यटन स्थलों के अलावा बाजारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।