25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नासिर जुनैद की हत्या में मोनू मानेसर को क्लीन चिट नही- डीजीपी

डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि नासिर व जुनैद की हत्या में मोनू मानेसर प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है। हालांकि अब इस एंगल से जांच की जा रही है कि कहीं मोनू मानेसर की षड्यंत्र में कोई भूमिका तो नही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 15, 2023

dgp_rajasthan.jpg

डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि नासिर व जुनैद की हत्या में मोनू मानेसर प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है। हालांकि अब इस एंगल से जांच की जा रही है कि कहीं मोनू मानेसर की षड्यंत्र में कोई भूमिका तो नही है।

एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर डीजीपी ने सोमवार को पत्रकारों को यह जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम नूंह गई थी। इसमें मुख्य मुद्दा इंटेलिजेंस का है। मोनू का नासिर-जुनैद हत्याकांड में कोई डायरेक्ट इनवॉल्वमेंट नहीं है। बैक ग्राउंड में उसकी भूमिका को लेकर जांच जारी है। रात 9.30 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर लिखा है कि मोनू मानेसर को कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है।

एफआईआर दर्ज करने से बढ़े मामले
राजस्थान में अपराध और महिला अत्याचार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि हर मामले की एफआईआर दर्ज करने की अनिवार्यता से आंकड़े बढ़े हैं। सोमवार को पत्रकार वार्ता में डीजीपी मिश्रा ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट में भी साफ लिखा है कि अपराध का पंजीकरण और घटित होना दोनों अलग-अलग बातें हैं। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के अधिकांश मामलों में पीड़िता के बयान बदलने से मामले आगे नहीं बढ़ पाते हैं, लेकिन अपराध के मामलों में पुलिस का चालानी प्रतिशत और दोषियों को सजा दिलाने का प्रतिशत बेहतर है। वहीं, मनचलों और छेड़छाड़ करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।