22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ये कैसी राहत! महंगाई राहत शिविरों में नहीं हो रहे नए पंजीकरण

शिविरों में बैठा पूरा सरकारी अमला, केवल जानकारी देने तक सीमित

Google source verification

जया गुप्ता/जयपुर। राज्य सरकार महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से लोगों को मंहगाई से राहत देने का दावा कर रही है, लेकिन राहत केवल उन्हीं तक सीमित है जो पहले ही सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इन शिविरों में कोई नया पंजीकरण नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं, सरकार ने इस संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी भी नहीं दी। लोग योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिविरों में पहुंच रहे हैं। उन्हें वहां से बेरंग लौटाया जा रहा है। शिविरों में केवल इतनी जानकारी दी जा रही है किस योजना के लिए कौन पात्र है और उसके संबंधित दस्तावेज क्या हैं।

शिविर में बैठा पूरा सरकारी अमला, काम कुछ नहीं

जयपुर शहर में हर बड़े क्षेत्र में एक स्थाई कैंप लगा हुआ है। इसके अलावा कई मोबाइल वैन कैंप (अस्थाई) भी लगे हुए हैं। इन स्थाई शिविरों में पूरा सरकारी अमला बैठा हुआ है। चिकित्सा विभाग से डॉक्टर, नर्स, एएनएम, आशा सहयोगिनी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित कई अन्य विभागों से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रखी है। जबकि इनका काम कुछ भी नहीं है। वे केवल अपने विभाग से संबंधित योजना की जानकारी दे रहे हैं।