
,,,,,,
जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव है। ऐसे में सभी समाजों की ओर से टिकटों में भागीदारी को लेकर कांग्रेस और भाजपा पार्टी पर दबाव बनाया जा रहा है। घुमंतू, अर्ध घुमंतू और विमुक्त जाति संयुक्त मोर्चा ने कांग्रेस से एक टिकट देने की मांग की है। कपासन से रतननाथ कालबेलिया को टिकट देने की मांग की गई है।
समाज की गीता बाई और रूपाराम ने कहा कि हमारी प्रदेश में संख्या 65 लाख से अधिक है। कपासन में 45 हजार से ज्यादा हमारा वोट बैंक है। हम लोग पिछले दो दशक से पार्टी और समाज की सेवा कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ऐन वक्त पर उन लोगों को टिकट दे देती है, जो समाज से जुड़े हुए नहीं है। ये समाज के नाम पर अपना घर भरने का काम करते हैं। ऐसे में हम पूरे प्रदेश में मात्र एक टिकट रतननाथ कालबेलिया के लिए मांग कर रहे हैं। अगर कांग्रेस पार्टी ने यह टिकट नहीं दिया तो पार्टी का सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार किया जाएगा
राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू विमुक्त जाति परिषद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया सहित विभिन्न संगठन घुमंतू अर्ध घुमंतू विमुक्त जाति परिषद राजस्थान, घुमंतू बागरिया बागरी संस्था रायला, बंजारा महासभा राजस्थान,ऑल राजस्थान नायक समाज संस्थान जयपुर,भोपा समाज महासभा राजस्थान, कालबेलिया सपेरा महासंगठन संस्थान राजस्थान, पावा समाज महासभा राजस्थान, बोसफोर्ड समाज राजस्थान महासभा संस्थान जालौर, राणा डोली समाज संस्थान जयपुर,ऑल राजस्थान मिरासी महासभा जयपुर,डीएनटी वेल्फेयर सोसायटी राजस्थान, भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी सहित सकली घर समाज संस्थान जयपुर के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं से टिकट देने की मांग की है।
Published on:
16 Oct 2023 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
