scriptनगर निकायों में उपचुनावों के लिए नामांकन आज से , कांग्रेस ने जारी किए सिंबल | Nominations for by-elections in municipal bodies from today | Patrika News

नगर निकायों में उपचुनावों के लिए नामांकन आज से , कांग्रेस ने जारी किए सिंबल

locationजयपुरPublished: Feb 01, 2020 08:43:27 am

Submitted by:

firoz shaifi

प्रदेश के चार जिलों झालावाड़, सीकर, नागौर और श्रीगंगानगर की 30 नगर पालिका और नगर परिषद में होने वाले उपचुनावों को लेकर नामांकन आज से शुरू होंगे। सुबह 10.30 बजे नामांकन शुरू होंगे।

State Election Commission

State Election Commission

जयपुर। प्रदेश के चार जिलों झालावाड़, सीकर, नागौर और श्रीगंगानगर की 30 नगर पालिका और नगर परिषद में होने वाले उपचुनावों को लेकर नामांकन आज से शुरू होंगे। सुबह 10.30 बजे नामांकन शुरू होंगे।

वहीं नगर निकायों के उपचुनाव पार्टी सिंबल पर होने के चलते प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने-अपने प्रत्याशियों को सिंबल जारी कर दिए। दरअसल प्रदेश की श्रीगंगानगर से रायसिंहनगर की नगर पालिका के वार्ड 4 और 10 पर तो झालावाड़ नगर पालिका के वार्ड 11 और झालावाड़ की नगर परिषद के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 12, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30, 31 और 35 में उपचुनाव चुनाव होने हैं।
इसी तरह नागौर नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 और सीकर नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 और 14 में उपचुनाव होंगे। उपचुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा और इन उपचुनाव के नतीजे 19 फरवरी को आएंगे। गौरतलब है कि नगर निकायों में उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को लोकसूचना जारी की थी। उपचुनाव में नामांकन की जांच पांच फरवरी और नाम वापसी 7 फरवरी को होगी और 8 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो