26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूरजहां के नूर से जयपुर वाले महरूम, एक की कीमत है 1200 रुपए

आकार और वजन के लिए चर्चित नूरजहां आम की शौकीनों ने पहले से ही करा रखी है बुकिंग    

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Jun 24, 2019

Noorjahan rare mango variety

नूरजहां के नूर से जयपुर वाले महरूम, एक की कीमत है 1200 रुपए

जयपुर. नूरजहां के नूर से जयपुर वासी महरूम हैं। इन दिनों चर्चित आम की यह किस्म ( rare mango variety ) जयपुर की मंडियों में आसानी से उपलब्ध नहीं है, यही वजह है कि जयपुरवासी नूरजहां आम के स्वाद से महरूम हैैं। यही नहीं शहर के अधिकतर लोगों को इसका नाम तक नहीं पता है।

आम की इस किस्म की कीमत की बात करें तो यह प्रतिकिलों के हिसाब से नहीं बल्कि एक आम के हिसाब से मिलता है। आमों की मल्लिका का कहलाने वाली इस किस्म के एक ही आम की कीमत हजारों रुपए में है। अच्छे वजन वाला यह एक आम 1200 रुपए का मिल रहा है। इसलिए इस आम के शौकीन इसकी पहले से ही बुकिंग कर लेते हैं।

अफगानी मूल का है यह आम आकार और वजन के लिए चर्चित

अपनी अधिक कीमतों की चर्चित होने वाला नूरजहां आम मूल रूप से अफगानी है। देश में इस इस किस्म की बागवानी मध्य प्रदेश के गुजरात से सटे अलीराजपुर जिले के काट्टीवाड़ा क्षेत्र में हो रही है। कीमत के साथ-साथ खास है इस आम का आकार और वजन। नूरजहां के फलों का औसत वजन इस बार मौसम की मेहरबानी से बढ़कर 2.75 किलोग्राम तक पहुंच गया है। इस बार नूरजहां का एक फल 700 से 800 रुपए में बिक रहा है, जबकि ज्यादा वजन वाले आम के लिए कद्रदान 1,200 रुपए तक भी देने को तैयार हैं।

बताया जा रहा है कि इस आम के शौकीनों ने इस आम की पहले से ही बुकिंग करा रखी है। पेड़ों पर जनवरी से बौर आने शुरू होते हैं और इसके फल जून के आखिर तक पक कर तैयार होते हैं। नूरजहां के फल एक फुट तक लम्बे हो सकते हैं। इनकी गुठली का वजन 150 से 200 ग्राम के बीच होता है।


जयपुर मंडी में फलों के भाव

लालकोठी मंडी के व्यापारी जुनैद ने बताया कि हापुस आम 450 रुपए किलो, सिंदूरी आम 250 रुपए किलो और बादाम आम (सफेदा) 100 रुपए किलो में बिक रहा है। हालांकि ज्यादात्तर बादाम आम (सफेदा) बिक रहा है। वहीं रसभरी 120 रुपए और अंगूर 70 से 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रहे है।