scriptचारदीवारी में उपद्रव के बाद शांति, नुक्कड़ सभाएं कर पुलिस कर रही समझाइश, 307 लोग चिन्हित | normal condition after Communal Violence in Jaipur: jaipur crime updat | Patrika News
जयपुर

चारदीवारी में उपद्रव के बाद शांति, नुक्कड़ सभाएं कर पुलिस कर रही समझाइश, 307 लोग चिन्हित

( Communal Violence in Jaipur ) लगातार तीन दिन तक हुए उपद्रव के बाद अब इलाके में शांति है। पुलिस ने मोबाइल इंटरनेट सेवा भी शुरू करवा दी है। हालांकि अभी पुलिस ने धारा 144 का आदेश वापस नहीं लिया है। आगामी 19 अगस्त तक 15 थाना इलाकों में धारा 144 जारी रहेगी। जरूरत पढऩे पर इसे बढ़ाया जा सकेगा।

जयपुरAug 18, 2019 / 02:17 am

abdul bari

normal condition after  Communal Violence in Jaipur: jaipur crime update
जयपुर
गलतागेट, सुभाष चौक और रामगंज थाना इलाकों में उपद्रव ( Communal Violence in Jaipur ) के बाद स्थिति अब सामान्य है। यही वजह है कि पुलिस ने शुक्रवार देर रात से ही इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दीं। वहीं, इस इलाके में लगे जाब्ते को हटा लिया है। हालांकि अभी भी एहतियात के तौर पर कुछ जवान ( jaipur police ) तैनात हैं। उधर, पुलिस ने उपद्रव को शांत करने और एक-दूसरे के प्रति शांति कायम रखने के लिए नुक्कड़ सभाए कर अलग-अलग धर्मों के लोगों को साथ लेकर समझाइश कर भाईचारा बनाए रखने की अपील की। एडिशनल कमिश्नर संतोष चालके ने बताया कि लोगों के बीच समझाइश का दौर जारी है।
27 जगह नुक्कड़ सभाएं

शनिवार को भी इलाके में 27 जगहें सभा की गई। इनमें लगभग 4670 लोग उपस्थित रहे। खास बात यह रही कि दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले भी मिले और आपसी मतभेद भुलाकर मिठाई भी खिलाई। अब तक पुलिस 10 हजार से अधिक लोगों से सभाओं के माध्यम से बातचीत कर चुकी है।
धारा 144 रहेगी लागू

लगातार तीन दिन तक हुए उपद्रव के बाद अब इलाके में शांति है। पुलिस ने मोबाइल इंटरनेट सेवा भी शुरू करवा दी है। हालांकि अभी पुलिस ने धारा 144 का आदेश वापस नहीं लिया है। आगामी 19 अगस्त तक 15 थाना इलाकों में धारा 144 जारी रहेगी। जरूरत पढऩे पर इसे बढ़ाया जा सकेगा।
इन इलाकों में फ्लैग मार्च

पुलिस, आरएसी, एसटीएफ और क्यूआरटी की टीमें इलाके में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। शनिवार को भी गंगापोल, दशहरा कोठी पुलिया, बास बदनपुरा, लाल हनुमान मंदिर, पंजाबी कॉलोनी, पाडा मंडी, ईदगाह, लक्ष्मीनारायणपुरी, भोमिया जी का मंदिर, चार दरवाजा, सूरजपोल सहित कई जगह फ्लैग मार्च किया। इस दौरान घुड़सवार पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

307 की हो चुकी पहचान

पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उपद्रव में शामिल लोगों की लगातार पहचान कर रही है। अब तक 307 लोगों की पहचान की जा चुकी है। कुल 11 मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जिनमें अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस सख्त नजर आ रही है। ( फाइल फोटो )

Home / Jaipur / चारदीवारी में उपद्रव के बाद शांति, नुक्कड़ सभाएं कर पुलिस कर रही समझाइश, 307 लोग चिन्हित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो