23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा लेमिनेट सेफ्टी ग्लास प्लांट

गुलाबी शहर के औद्योगिक नक्शे ( Pink City industrial map ) पर एक और सितारा जड़ गया है। रामचंद्रपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में उत्तर भारत का सबसे बड़ा लेमिनेट सेफ्टी ग्लास प्लांट ( Laminate Safety Glass Plant ) स्थापित हुआ है, यहां तक की इस प्लांट में बुलेट प्रूफ ग्लास तक बनाया जा सकता है। यूरोपियन टेक्नोनॉजी पर आधारित इस प्लांट को अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया ने स्थापित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा लेमिनेट सेफ्टी ग्लास प्लांट

जयपुर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा लेमिनेट सेफ्टी ग्लास प्लांट

जयपुर। गुलाबी शहर के औद्योगिक नक्शे पर एक और सितारा जड़ गया है। रामचंद्रपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में उत्तर भारत का सबसे बड़ा लेमिनेट सेफ्टी ग्लास प्लांट स्थापित हुआ है, यहां तक की इस प्लांट में बुलेट प्रूफ ग्लास तक बनाया जा सकता है। यूरोपियन टेक्नोनॉजी पर आधारित इस प्लांट को अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया ने स्थापित किया है। कंपनी पिछले पांच साल से टफन्ड ग्लास और इन्सुलेटेड ग्लास का मेक इन इंडिया के तहत उत्पादन कर रही है। कंपनी यहां ग्राहकों की मांग और सरकार के ईसीबीसी नॉम्र्स के हिसाब से लेमिनेट सेफ्टी ग्लास का उत्पादन करेगी।
कंपनी के डायरेक्टर महेश अग्रवाल ने बताया कि नई यूनिट में उच्च गुणवत्ता के यूरोपियन टेक्नोलॉजी के आधार पर लेमिनेशन लाइन का इन्सटालेशन किया गया है। प्लांट का फर्निश्ड इलेक्ट्रिक इफिशन्ट एनर्जी सेविंग मोड पर कन्वेशन सिस्टम पर कार्य करता है। जहां तक प्लांट में उत्पादन की बात है तो हम सेफ्टी ग्लास जैसे पीवीबी लेमिनेटेड, सेंट्री प्लस लेमिनेटेड, कलर लेमिनेटेड, ट्रिपल लेमिनेटेड, स्कैल ग्लास और बुलेट प्रूफ ग्लास तैयार करेंगे। यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा साइज का ग्लास उत्पादन करने वाला पहला प्लांट है। इस प्लान्ट में 3000 एमएम गुणा 6000 एमएम साइज तक का ग्लास तैयार किया जा सकता हैं यानी अब छोटे-छोटे टुकड़े लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। सीआईआरटी और एआरएआई से हम अपने उत्पाद की गुणवत्ता को प्रमाणित करवाने भी जा रहे हैं।