
जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए 13 स्पेशल रेलगाडिय़ों ( Special train ) की संचालन अवधि में 31 दिसम्बर तक विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ( north western railway ) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार निम्न रेल गाडिय़ों की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
1 जुलाई से 31 दिसंबर तक
- गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफ ास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
- गाडी संख्या 04805/04806, अलवर-खैरथल-अलवर स्पेशल एक्सप्रेस
- गाडी संख्या 09763/09764, सूरतगढ-हनुमानगढ-सूरतगढ स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन)
- गाडी संख्या 04768/04767, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन)
- गाडी संख्या 04770/04769, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन)
- गाडी संख्या 04773/04774, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी प्रतिदिन 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक एवं सूरतगढ़ से 2 जुलाई से 1 जनवरी 2020 तक (184 ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
- गाडी संख्या 04776/04775, हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन)
- गाडी संख्या 04778/04777, हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन)
- गाडी संख्या 04779/04780, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन)
- स्पेशल रेलसेवा गाडी संख्या नम्बर 09761/09762 अब 1 जुलाई से नए नंबरों 04779/04780 से संचालित होगी
- गाडी संख्या 04802/04801, मकराना-परबतसर-मकराना स्पेशल सवारी गाडी (सप्ताह में छ: दिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में मकराना से 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक (158 ट्रिप) एवं परबतसर से 2 जुलाई से 1 जनवरी 2020 तक (158 ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
- गाडी संख्या 04851/04852, मेडता-रतनगढ़-मेडता स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन)
- गाडी संख्या 04853/04854, रतनगढ़-चूरू-रतनगढ़ स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन)
- गाडी संख्या 09601/09602, मावली-मारवाड़ जंक्शन-मावली स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में मावली से 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक (184 ट्रिप) एवं मारवाड़ जंक्शन से 2 जुलाई से 1 जनवरी 2020 तक (184 ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
रेलवे ने आंधी, तेज बारिश वाले स्टेशन मास्टरों को किया अलर्ट
उत्तर पश्चिम रेलवे ने बारिश के मौसम के लिए रेलवे ट्रेक की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि जिन रेलखंडों पर पूर्व वर्षा के अनुमान के आधार पर अत्यधिक बारिश की संभावना होती है या मौसम विभाग की ओर से कोई आंधी, तेज हवा या भारी वर्षा की चेतावनी जारी की जाती है, ऐसे स्थानों पर सघन निगरानी की जाएगी। मौसम संबंधी सूचना या चेतावनी मिलने पर स्टेशन मास्टर तत्काल ही संबंधित सहायक इंजीनियर, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर या मेट को सूचित करेगा और तुरंत प्रभाव से रेलवे ट्रेक की निगरानी करने और सतर्क रहने के लिये गैंगमेन का निर्देशित किया जाएगा।
Published on:
29 Jun 2019 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
