Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

North Western Railway: रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत लोगों की होगी नो-एंट्री! फेस रिकॉग्निशन CCTV कैमरे से नजर

एक्सेस कंट्रोल (एसी) सिस्टम स्टेशन के निर्धारित सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर लगाया जाएगा। यात्रियों को स्कैनर मशीन पर अपना कंफर्म टिकट दिखाना होगा। टिकट वैध होने पर ही गेट खुलेगा और यात्री अंदर जा सकेगा।

2 min read
Google source verification

रेलवे स्टेशन पर लगेंगे एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, पत्रिका फोटो

राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में अब रेलवे स्टेशनों पर मेट्रो जैसा सख्त नियंत्रण नजर आएगा। कारण कि, रेलवे अपने प्रमुख स्टेशनों पर एक्सेस कंट्रोल (एसी) सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसका मकसद अनधिकृत लोगों की स्टेशन पर एंट्री पर रोक लगाना और स्टेशनों पर भीड़ को व्यवस्थित करना है।

ऐसे काम करेगा एक्सेस कंट्रोल सिस्टम

रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह एक्सेस कंट्रोल (एसी) सिस्टम स्टेशन के निर्धारित सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर लगाया जाएगा। यात्रियों को स्कैनर मशीन पर अपना कंफर्म टिकट दिखाना होगा। टिकट वैध होने पर ही गेट खुलेगा और यात्री अंदर जा सकेगा। जो यात्री केवल प्लेटफॉर्म तक जाना चाहते हैं, उन्हें निर्धारित शुल्क पर प्लेटफॉर्म टिकट या टोकन लेना होगा। इस दौरान गेट गेट पर फेस रिकॉग्निशन सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। जो यात्रियों की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।

अवैध टिकटों की होगी पहचान

रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ के चलते सुरक्षा अब चुनौतीपूर्ण हो गई है। आए दिन स्टेशनों को बम से उडाने की धमकियां भी मिल रही है। दूसरी ओर, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, बैग की जांच और सीसीटीवी मॉनिटरिंग जैसे उपायों के बावजूद बिना टिकट वाले लोग स्टेशन में घुसपैठ कर जाते हैं। एक्सेस कंट्रोल सिस्टम से ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग संभव होगी और सुरक्षा एजेंसियों को निगरानी में भी मदद मिलेगी। जिससे सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी। अधिकारियों का मानना है कि इससे अवैध टिकटों की पहचान भी हो सकेगी।

व्यस्त रेलवे स्टेशनों की सूची तैयार

पहले चरण में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख और व्यस्त रेलवे स्टेशनों की सूची तैयार की जा रही है। रेलवे बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी इस योजना पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

जनता गेट बंद करने में जुटा रेलवे

जोन के कई रेलवे स्टेशनों पर जनता गेट यानि चोर रास्तों से भी लोगों की घुसपैठ चिंता का कारण बन रही है। हालांकि रेलवे प्रशासन अब इस तरह के जनता गेटों को मजबूत ​दीवार बनाकर बंद करने की कवायद शुरू कर चुका है। जयपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों अवैध घुसपैठ वाले रास्तों को बंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Nahargarh Biological Park:पिंकसिटी अब बनेगा ‘लेपर्ड कैपिटल’ दुनिया का पहला शहर जहां ऐसी तीन सफारी!