
एक भी घुसपैठिए को देश में नहीं रहने देंगे : अमित शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनआरसी में बाहर किए गए लोगों को लेकर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी घुसपैठिए को नहीं रहने दिया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि असम में एनआरसी की कवायद समयबद्ध तरीके मर्यादा में रहकर पूरी की गई। गृहमंत्री ने कहा कि विभिन्न लोगों ने एनआरसी पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। शाह ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत सरकार किसी भी अवैध प्रवासी को देश में रहने की अनुमति नहीं देगी। यह हमारी प्रतिबद्धता है। हाल में एनआरसी की सूची जारी होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसे समयबद्ध ढंग से पूरा किया गया है। एनआरसी राज्य समन्वयक कार्यालय ने 31 अगस्त को कहा था कि एनआरसी में शामिल होने के लिए 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन दिया था। इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है।
Published on:
09 Sept 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
