21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक नहीं अब दो -दो वायरस !, जानिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र के कार्टून के जरिए

एक नहीं अब दो -दो वायरस !, जानिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र के कार्टून के जरिए

less than 1 minute read
Google source verification
एक नहीं अब दो -दो वायरस !, जानिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र के कार्टून के जरिए

एक नहीं अब दो -दो वायरस !, जानिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र के कार्टून के जरिए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकना एक बड़ी जंग है, जिसे सभी लोगों को मिलकर लड़ना है। पूरी मानवता को बचाने के लिए इस संघर्ष में सभी वर्गों और समुदायों को आपसी भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए साथ मिलकर काम करना होगा।
कोरोना वायरस जाति या धर्म नहीं देखता, इसलिए हमें भी इस लड़ाई में जाति, धर्म या राजनीतिक विचारधारा की बात या इनके आधार पर भेद नहीं करना चाहिए।
गहलोत रविवार को जयपुर के विधायकों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। सोशल मीडिया पर संक्रमण को लेकर जाति-धर्म आधारित टिप्पणियों के बारे में कुछ विधायकों की ओर उठाये गए सवालों पर उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां उचित नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकट के दौर में ग्राम सेवकों, नर्सों, अध्यापकों, आशा सहयोगनियों, पुलिस कार्मिकों से लेकर अधिकारियों तक सभी सेवा भाव से काम कर रहे हैं । ऐसे में, मरीजों की जांच और इलाज तथा खाने के पैकेट बांटने जैसे कार्यों में भी कोई भेदभाव नहीं हो सकता और ना ही होना चाहिए। सरकार राजस्थान में मरीजों की बढ़ रही संख्या पर चिंतित है ।