
जयपुर। राजस्थान में हर पंचायत समिति में नंदीशाला नहीं खोले जाने पर आज राज्य विधानसभा में हंगामा हुआ। भाजपा के विधायकों ने सरकार पर गायों की अनदेखी का आरोप लगाया और मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से वॉक आउट किया। प्रश्नकाल के अंत में विधायक अमृतलाल मीणा के सवाल पर ये हंगामा हुआ। मीणा ने सरकार से पूछा था कि कब तक हर पंचायत समिति में नंदी शाला खुल जाएगी। इस पर गोपालन मंत्री प्रामोद जैन भाया ने कहा कि नंदीशाला खोलने की योजना पर काम शुरू हो गया है। भाजपा के राज में तो केवल घोषणा ही हुई थी। हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मंत्री भाया से कहा कि क्या आप भी हमारी तरह विपक्ष में बैठना चाहते हो क्या? इस जवाब का तो अर्थ ही नहीं है। इस पर मंत्री भाया ने कहा कि आपके राज में नंदीशाला योजना की केवल घोषणा की, हम इसे पूरा कर रहे हैं। इस पर मंत्री के जवाब से नाराज होकर भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। इसके बाद गोपालन मंत्री भाया ने कहा कि नंदी गौशाला अब जिला और पंचायत स्तर के बाद ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाएंगे और सीएम अशोक गहलोत की इस योजना को हम पूरा करेंगे।
ये भी उठे विधानसभा में सवाल—
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री की ओर से कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य स्थानीय निकाय की ओर से निशुल्क भूमि आवंटन होने पर और वित्तीय संसाधन की उपलब्धता के अनुसार करवाया जाता है।जाट ने प्रश्नकाल में विधायक जब्बर सिंह सांखला के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधान सभा क्षेत्र आसीन्द नगरपालिका में 9 आंगनबाडी केन्द्र स्वीक़ृत है।
Published on:
04 Mar 2022 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
