समारोह में कमला कस्वां ने कहा कि मुझे जिस बोर्ड का दायित्व दिया गया है। उससे जुड़ी हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मैं सरकार के निर्देशानुसार बिना किसी पक्षपात के कार्य करूंगी, जिससे वास्तविक रूप से समाज का कल्याण हो सकेगा।
उन्होंने आम आदमी के हित की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि कृषि, पशुपालन व मजदूरी पर निर्भर प्रदेश के लोगों को अपने परम्परागत धंधों में आधुनिक संसाधनों को अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने सांसद राहुल कस्वां के नाम साहवा कस्बे में उपतहसील कार्यालय खुलवाने का मांग पत्र भी सौंपा। डा. रणधीर सिंह ढाका, बंशीधर उपाध्याय, हरीराम शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
समारोह में भाग लेने आए महासभा के पदाधिकारी सुशील तिवाड़ी, तोलूराम पाण्डे व धर्मचन्द तिवाड़ी के अलावा जिप सदस्य तिलोकाराम कस्वां, सुभाष शर्मा ढिगारला, प्रदीप अत्रे सादूलपुर, डा. अमरसिंह दूत, नत्थुराम सिहाग, मनोहरलाल स्वामी, बनवारीलाल पुजारी, गफुरखां आदि का स्वागत किया गया। आयोजन मण्डल की तरफ से देवीदत्त पारीक, रधुवीर पारीक, मोहनलाल स्वामी, किसन स्वामी, रवि तिवाड़ी, भंवरलाल व गणेशकुमार आदि ने आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन पारीक ने किया।