24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 नवंबर का समय समाप्त, नहीं हो सका राशन वितरण…

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में खाद्य वितरण की अवधि को सात नवंबर तक बढ़ाया गया था। लेकिन राशन वितरण नहीं हो सका।

less than 1 minute read
Google source verification
7 नवंबर का समय समाप्त, नहीं हो सका राशन वितरण...

7 नवंबर का समय समाप्त, नहीं हो सका राशन वितरण...

जयपुर। राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में खाद्य वितरण की अवधि को सात नवंबर तक बढ़ाया गया था। ताकि सभी लोगों को खाद्य वितरण हो सके। लेकिन अब यह अवधि कल समाप्त हो चुकी है, फिर भी अधिकांश जगहों पर लोगों को राशन सामग्री नहीं मिल सकी है। खाद्य विभाग के अधिकारियों के पास अब भी राशन डीलरों की ओर से लगातार शिकायतें आ रहीं है। राशन डीलरों का कहना है कि समस्या जस की तस है। सात दिन पहले समय बढ़ाकर औपचारिकता की गई। लेकिन विभाग की ओर से कोई सुधार नहीं किया गया। पहले 31 अक्टूबर तक राशन वितरण किया जाना था। लेकिन अवधि बढ़ाकर सात नवंबर की गई थी।

पोस मशीनों में खराबी की वजह से बढ़ाई थी अवधि

राजस्थान में 20 अक्टूबर से राशन डीलरों के सामने परेशानी आना शुरू हुई। डीलरों के पास जब लोग राशन लेने के लिए आए तो उन्होंने सॉफ्टवेयर के जरिए ओटीपी मांगे। ऐसे में लोगों को घंटो तक दुकानों पर खड़े रहकर ओटीपी का इंतजार करना पड़ा। लेकिन ओटीपी नहीं आए। ऐसे में कई स्थानों पर राशन डीलरों व लोगों के बीच झगड़े हुए। बाद में जब राशन डीलरों ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया तो खाद्य विभाग ने राशन वितरण की अवधि को बढ़ा दिया। लेकिन हालात अब भी वैसे ही है। ऐसे में आने वाले दिनों में राशन डीलरों का खाद्य विभाग के प्रति फिर आक्रोश देखा जा सकता है।