
रामगढ़ बांध: फाइल फोटो पत्रिका
जयपुर। दो दशक से सतही जल से भरने का इंतजार कर रहे जयपुर के रामगढ़ बांध पर अब कृत्रिम बरसात की लॉचिंग 12 अगस्त को दोपहर 2 बजे होगी। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना की अमरीकन कम्पनी प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को हुई बैठक में कृत्रिम बरसात का नया शिड्यूल तैयार किया गया। इससे पहले कृत्रिम बरसात की लॉचिंग 31 जुलाई को होनी थी, लेकिन जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में भारी बरसात की चेतावनी के बाद कृत्रिम बरसात कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।
देश में ड्रोन के जरिए पहली बार कृत्रिम बरसात रामगढ़ बांध पर करवाई जाएगी। इसमें आर्टिफिशियल तकनीक का भी इस्तेमाल होगा। कृत्रिम बरसात की तैयारी कर रही अमरीकन कम्पनी की टीम बांध क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बादलों की हलचल को ट्रेक कर रही है। यहां वैदर स्टेशन भी स्थापित किया गया है। साथ ही नासा उपग्रह व आइएमडी के राडार की मदद से मौसम का डेटा का अध्ययन किया जा रहा है। ताइवान से मंगवाए गए ड्रोन को बांध क्षेत्र में उड़ाकर अनौपचारिक ट्राइल की जा चुकी है।
कृषि मंत्री मीना ने कम्पनी को कृत्रिम बरसात की लॉचिंग कार्यक्रम की नई तिथि 12 अगस्त दी है। कृत्रिम बरसात में काम आने वाले यंत्रों की लॉचिंग मंत्री मीना ही करेंगे। कम्पनी की ओर से 15 दिन तक ड्रोन उड़ाने की ट्रायल की जाएगी। उसके बाद 2 माह तक प्रतिदिन 2 बार ड्रोन उड़ाकर कुल 60 बरसात करवाई जाएगी।
Updated on:
06 Aug 2025 09:40 pm
Published on:
06 Aug 2025 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
