13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : यूपी के बाद अब बिहार के छात्र ने कोटा में की आत्महत्या, अब तक 19 छात्रों ने दी जान

Another student commits suicide in Rajasthan Kota : राजस्‍थान के कोटा में गुरुवार को यूपी के रामपुर के मनजोत छाबड़ा के सुसाइड के बाद एक और छात्र ने शुक्रवार देर रात आत्महत्या कर ली। कोटा में इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक 19 छात्रों ने आत्महत्या की।

2 min read
Google source verification
kota.jpg

कोटा में  एक और छात्र ने  किया सुसाइड

Bihar student commits suicide in Kota : राजस्थान का कोटा छात्रों के भविष्य को गढ़ने का शहर है। पर अब लगता है कि कोटा छात्रों की कब्रगाह बनता जा रहा है। मनजोत छाबड़ा के बाद कोटा शहर के एक और कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्टूडेंट का नाम भार्गव मिश्रा (17 वर्ष) है। वह अभी चार माह पहले ही बिहार के चंपारण से इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए आया था। भार्गव मिश्रा कोटा के महावीर नगर इलाके में पीजी में रह रहा था। वह निजी कोचिंग संस्थान में जेईई की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने छात्र के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दी। परिजनों के कोटा पहुंचने पर ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

फंदे पर लटका नजर आया छात्र

बताया जा रहा है कि, भार्गव के पिता ने बेटे को कई बार फोन किया। पर उसने फोन नहीं उठाया। पिता ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई उत्तर नहीं आया। खिड़की से कमरे में झांक कर देखा, तो भार्गव मिश्रा फंदे पर लटका नजर आया।

यह भी पढ़ें - राजस्थान के इस शहर में वकील अब नहीं करवाएंगे शादी, हैरान करेगी वजह

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया परिजनों के आने के बाद होगी

घबराकर मकान मालिक ने महावीर नगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर महावीर नगर थाने के पुलिसकर्मी अवधेश कुमार ने बताया कि, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। चार माह पहले ही छात्र बिहार के चंपारण से कोटा आया था। फिलहाल शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों का इंतजार है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई जाएगी। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

वर्ष 2023 - अब तक 19 छात्रों ने 'आत्महत्या'

कोटा में इस साल अब तक 19 छात्रों ने 'आत्महत्या' किया। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र 15 से 18 साल के बीच की उम्र के हैं। इनमें एक आधा केस को छोड़ दें तो सभी एक या दो माह के अंदर अपना भविष्य बनाने कोटा आए थे।

यह भी पढ़ें - राजस्थान के सबसे छोटे जिले दूदू की है रोचक कहानी, जानेंगे तो चेहरे पर आएगी मुस्कान