24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर : अब हर 10 मिनट में मिलेगी मेट्रो ट्रेन, 22 जून से लागू होगी नई व्यवस्था

मेट्रो ने बढ़ाए फेरे

2 min read
Google source verification
jaipur

काम की खबर : अब हर 10 मिनट में मिलेगी मेट्रो ट्रेन, 22 जून से लागू होगी नई व्यवस्था

जयपुर। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए जयपुर मेट्रो ने अपनी समय सारिणी में बदलाव किया है। अब, 22 जून से हर 10 मिनट में यात्रियों को मेट्रो ट्रेन स्टेशन पर मिलेगी। अब तक 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन पहुंच रही है। 22 जून से सुबह 6.25 से 8.00 बजे तक प्रत्येक 15 मिनट पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध रहेगी। इसके बाद रात 9.20 बजे तक प्रत्येक 10 मिनट में मेट्रो ट्रेन उपलब्ध रहेगी। समय कम होने से फेरों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। मेट्रो ट्रेन के फेरों की संख्या 134 से बढ़कर 170 हो जाएगी।

मेट्रो के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पवन कुमार गोयल ने बताया कि जयपुर मेट्रो ने यह कदम यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है इससे कदम के बाद यात्रियों को स्टेशन पर ज्यादा समय तक ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अब रात में शूटिंग के लिए मिल सकेगी जयपुर मेट्रो
जयपुर की मेट्रो ट्रेन आने वाले दिनों में सिल्वर स्क्रीन पर भी दिखाई दे सकेगी। रात के समय यह ट्रेन फिल्मों की शूटिंग के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर तो दिन में शूटिंग की जा सकेगी लेकिन ट्रेन के अंदर शूटिंग रात में ही होगी। इसका किराया शीघ्र तय किया जाएगा।

यह सुविधा भी मिलेगी जल्द
गौरतलब है कि अभी हाल ही में जयपुर मेट्रो निदेशक मंडल की 35वीं बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर खान-पान, खरीदारी की सुविधा देने की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है। यह सुविधा भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

तीन साल की उपलब्धियां
- 3 साल में 2.27 करोड़ यात्रियों ने किया जयपुर मेट्रो में सफर
- सम्पूर्ण कैशलेस मेट्रो रेल सेवा बनी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऑटोमेटिक किराया कलेक्शन सिस्टम लागू किया गया।
- स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा।
- मानसरोवर, चांदपोल स्टेशन पर शिशु स्तनपान के लिए नि:शुल्क बेबी फीडिंग रूम की शुरुआत