scriptतो गरीब की जिंदगी का क्या होगा…अब खून पर भी GST, 1050 रुपए प्रति यूनिट से हुआ 1250 रुपए | Now GST on blood instead of 1050 rupees per unit you will get Rs 1250 | Patrika News

तो गरीब की जिंदगी का क्या होगा…अब खून पर भी GST, 1050 रुपए प्रति यूनिट से हुआ 1250 रुपए

locationजयपुरPublished: Nov 23, 2017 11:22:07 am

Submitted by:

rajesh walia

अब खून भी जीएसटी के दायरे में प्रति यूनिट 1050 रुपए की जगह अब मिलेगा 1250 रुपए में, 1 जनवरी 2018 से होगा लागू

 Now GST on blood instead of 1050 rupees per unit you will get Rs 1250
जयपुर। अब तक कर से मुक्त रहीं रक्त संबंधित सामग्रियां अब जीएसटी के दायरे में आ गई हैं। सरकार ने रक्त संबंधी सामग्रियों पर भी 12 प्रतिशत तक जीएसटी लगा दिया है। नतीजत 1050 रुपए प्रति यूनिट में मिलने वाला रक्त अब 1250 रुपए में मिलेगा। लागत बढऩे के बाद राजस्थान स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ने भी 1 जनवरी 2018 से बढ़ी हुई कीमतें लागू करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं प्रदेश में कुछ ब्लड बैंकों में अभी से अधिक कीमत वसूलना शुरू कर दिया गया है।
ऐसे समझें कैसे हुआ महंगा

पहले ब्लड यूनिट संग्रहित करने वाले बैग पर कोई टैक्स नहीं था,

अब इसे जीएसटी के दायरे में ला दिया है। 12.5 प्रतिशत कर लगा।

इससे रक्त की कीमतों में 200 रुपए तक बढ़ोत्तरी होगी।
रक्त संग्रहण बैग और जांच के कुछ अन्य उपकरण जीएसटी दायरे में।

एक बार जारी आदेश फिर लिया

जीएसटी से कीमतें बढऩे के बाद एक बार तो राज्य सरकार ने कीमतें बढऩे का आदेश भी जारी कर दिया। लेकिन विरोध शुरू होने और इसके बढऩे की आशंका के बाद इसे वापस ले लिया गया है। अब इसे 1 जनवरी 2018 से लागू किया जा रहा है।
ये हो जाएंगी कीमतें

ब्लड — 1050 की जगह अब होगी कीमतें 1250

पैक्ड रेड सेल्स —1050 की जगह अब होगी कीमतें 1250

इन पर इतना बढ़ा कर

ब्लड केरी बैग — 12 प्रतिशत, पहले कुछ नहीं था
प्लेटलेट केरी बैग — 12प्रतिशत, पहले कुछ नहीं था

एचबी किट — 18 प्रतिशत, पहले 5.5 प्रतिशत था टैक्स

ग्लास स्लाइड — 18 प्रतिशत, पहले 14 प्रतिशत था टैक्स
स्प्रिट — 18 प्रतिशत, पहले 5.5 प्रतिशत था टैक्स
टेस्ट टेब — 18 प्रतिशत, पहले 14.5 प्रतिशत था टैक्स
ट्रेस्पोर टेप – 12 प्रतिशत, पहले 5.5 प्रतिशत था टैक्स

बैंडेड — 12 प्रतिशत, पहले 5.5 प्रतिशत था टैक्स

फैक्ट फाइल

— 89 ब्लड बैंक हैं प्रदेश में
— 44 सरकारी ब्लड बैंक हैं प्रदेश में
— 45 गैर सरकारी ब्लड बैंक हैं प्रदेश में
— 56 लाख जांचे होती हैं एसएमएस के ब्लड बैंक में एक साल में
— 13 हजार जांचें प्रतिदिन होती हैं एसएमएस में
— 3000 रक्तदान शिविर प्रदेश में एक साल में लगाए जाते हैं अनुमानित
— 6 लाख यूनिट रक्त रक्तदान शिविरों से एकत्रित होता है प्रदेश में
जीएसटी के दायरे में आने के बाद कुछ पर दाम बढ़ाए गए हैं। ये आदेश 1 जनवरी 2018 से लागू होंगे।

-डॉ.एस.एस.चौहान, निदेशक, राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो