13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीवनरक्षा यज्ञ: वेदमंत्रों से गूंजा हाईवे,3000 छात्र छात्राओं ने दी आहुतियां

कोटपूतली में राजमार्ग पर एलिवेटेड पुल विस्तार व अण्डरपास की मांग को लेकर धरना 13वें दिन भी जारी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vinod Sharma

Nov 22, 2017

elevated bridges and underpass Demand for on the highway

कोटपूतली (जयपुर)। राजमार्ग पर एलिवेटेड पुल विस्तार व अण्डरपास की मांग को लेकर चल रहे धरने के तहत बुधवार को पुल विस्तार संघर्ष समिति व छात्र अभिभावक संघ के संयुक्त तत्वावधान में धरना स्थल पर जीवन रक्षा यज्ञ हुआ। इसमें दो दर्जन से अधिक निजी स्कूलों के 3 हजार से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुए।

यह भी देखे:खुशखबरी: फलोदी से छोटी खाटू के बीच बनेगा नेशनल हाईवे 48,ग्रामीणों व किसानों से ली राय

आर्य समाज के यज्ञाचार्य रमेश आर्य ने वेदमंत्रों के बीच आहुतियां दिलवाई। इससे पहले उन्होंने गायत्री मंत्र सहित विभिन्न मंत्रों का जाप करवाया। यज्ञ के दौरान राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। रंग बिरंगी पोशाक पहन धरना स्थल पर पहुंचे छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़े: रामगढ़ बांध ने पानी के बिना खोया वैभव, अब मगरमच्छों और आमजन को खतरा

इस दौरान समिति अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को स्कूल जाने के लिए डिवाइडर पार करना पड़ता है। इससे हादसे की आशंका रहती है। छात्र छात्राओं ने एलिवेटेड पुल विस्तार की मांग का समर्थन करते हुए जीवन रक्षा यज्ञ में आहुतियां दी है। भरगड़ ने कहा कि पुल विस्तार के बारे में प्राधिकरण के सक्षम अधिकारियों से ठोस आश्वासन नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा।

यह भी देखे:पुलिस थानों में जगह का अभाव, जब्त वाहन हो रहे कबाड़

सर्विस लेन हुई जाम
यज्ञ के कारण राजमार्ग की सर्विस लेन पर यातायात ठप रहा। गोपालपुरा रोड की ओर से आने वाहनों को भी बैरिकेट्स लगाकर रोका गया। पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। यज्ञ के समापन पर पुलिस उपाधीक्षक महमूद खान व थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने राजमार्ग पर उपस्थित रहकर वाहनों को रुकवाया और बालकों को सड़क पार करवाई। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई।

यह भी पढ़े:कार्मिकों के टोटे से जूझता डाकघर, काम बढ़ा, नहीं बढ़े पद

इस मौके पर कर्मवीर बोकन, जगमाल यादव, हनुमान सैनी, सियाराम बंसल, राजेन्द्र रावत, धर्मवीर कुमावत, प्रमोद शर्मा, निजी शिक्षण संस्थान संघ अध्यक्ष रतनलाल सैनी व महामंत्री दुर्गाप्रसाद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:नि:शुल्क दवा योजना: दवाओं का नाम मालूम है, कंटेट नहीं, मरीज छोड़ दवा बांट रहे नर्सिंगकर्मी

धरना 13वें दिन भी जारी
इधर, एलिवेटेड पुल विस्तार संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहा बुधवार को १३ वें दिन भी जारी रहा। धरने में पूर्व विधायक रामचन्द्र रावत, ओमप्रकाश स्वामी, हीरालाल रावत, भीम पटेल, हीरालाल रेंजर, रामजीलाल जाखड़, दीनदयाल गौड़, दिनेश कमांडेट, रामचन्द्र जांगिड़, सांवतराम, रमेश सिराधना, रमेश आर्य, सुगनचंद सैनी संतलाल कश्यप, धर्मवीर कुमावत, राजेश सवाईका व प्रमोद शर्मा आदि शामिल हुए।

संबंधित खबरें