16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों को अब नहीं लगानी पड़ेगी एसएमएस की दौड़, यहां मिलने वाली है ऐसी सुविधाएं

अस्पताल में मरीजों को सीटी स्केन, टूडी ईको, टीएमटी, होल्टर मशीन पर जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Aug 16, 2017

Hospital

जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े जयपुरिया अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए कई सुविधाओं का पिटारा खुलेगा। आज से जयपुरिया अस्पताल में मरीजों को सीटी स्केन, टूडी ईको, टीएमटी, होल्टर मशीन पर जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी। सभी सुविधाएं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत ईएचसीसी अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।

सीटी स्केन की सुविधा शुरू होने से यहां इमरजेंसी मजबूत होगी, वहीं टूडी इको, टीएमटी और होल्टर जांच जैसी सुविधाएं होने से हृदय रोगियों को उपचार में सहायता मिलेगी। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ आज इन सभी सुविधाओं को मरीजों के लिए समर्पित करेंगे। अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में इन सुविधाओं के शुरू होने से मानसरोवर, सांगानेर, मालवीय नगर, गोपालपुरा निवासियों को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल तक की दौड़ नहीं लगानी होगी।

इमरजेंसी होगी मजबूत
जयपुरिया अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नए मेडिकल कॉलेज से जुड़े जयपुरिया अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को सीटी स्केन और टूडी इको जैसी जांचों के लिए एसएमएस अस्पताल जाना पड़ रहा था।

अब यहां सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के बाद मरीजों को उपचार में आसानी होगी। इसके साथ ही अगले माह पीपीपी मॉडल पर ही एमआरआई मशीन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

एसएमएस में आज से वाई-फाई सुविधा
जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में आने वाले मरीजों को नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा मिलेगी। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने बताया कि मुख्य भवन के साथ ही वाई-फाई से चरक भवन, धन्वंतरि आउटडोर, ट्रोमा सेंटर को जोड़ा गया है। वहीं ट्रोमा सेंटरमें मुख्य भवन से आसानी से सम्पर्क हो सके, इसके लिए ट्रोमा सेंटर में पीबीएक्स की भी स्थापना की जा रही है। बस देखने ये होगा कि ये कितनी कारगर साबित होती है। क्योंकि अकसर अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को खराब मोबाइल नेटवर्क का भी सामना करना पड़ता है। जिसके कारण काफी असुविधा होती है।