
जयपुर। झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (Rajasthan International Center) का रखरखाव और अन्य व्यवस्थाएं अब जेडीए (JDA) नहीं करेगा। इसके लिए जेडीए सचिव हेमपुष्पा शर्मा ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक निहाल चंद गोयल को पत्र लिखा है। अब तक जेडीए आरआईसी के रख-रखाव व अन्य सुविधाओं पर तीन करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुका है।
सचिव ने पत्र में लिखा कि जयपुर कन्वेंशन सेंटर प्रबंधन संस्था का गठन नहीं होने से अभी तक जेडीए के साथ एमओयू नहीं हुआ है। जबकि, आरआईसी के खाते में बुकिंग का पैसा जमा हो रहा है। पिछले वर्ष अप्रेल में आरआईसी का उद्घाटन हुआ था।
आरआईसी में सिविल, विद्युत, गार्डन, पीएचई, साफ-सफाई, मैन पॉवर, स्टेशनरी, वाहन और जलपान की व्यवस्था जेडीए करता आ रहा है। सचिव ने पत्र में लिखा कि इन सभी मदों में जेडीए अब खर्च नहीं करेगा। अपने स्तर पर ही व्यवस्था करें।
बता दे कि झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का पिछले वर्ष अप्रेल में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया था। झालाना में करीब 7.44 हेक्टेयर जमीन पर आरआईसी का दो चरणों में निर्माण हुआ था और इसके निर्माण पर करीब 140 करोड़ रुपए की लागत आई थी।
Published on:
06 Mar 2024 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
