23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी जयपुर में अब 500 से कम नए मरीज

राजधानी जयपुर में अब 500 से कम नए मरीज जिले में मिले 401 नए कोरोना पॉजिटिव सर्वाधिक 31 मामले मिले गोविंदगढ़ सेझोटवाड़ा और वैशाली नगर में संक्रमण में कमी संक्रमित क्षेत्रों की संख्या में भी आई कमी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

May 29, 2021

 Now less than 500 new patients in the capital Jaipur

Now less than 500 new patients in the capital Jaipur

Jaipur जयपुर जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण से राहत मिली है। शुक्रवार को जहां जिले में 501 नए मरीज मिले थे, वहीं शनिवार को नए संक्रमितों की संख्या 401 रह गई। इसके साथ ही उन इलाकों की संख्या भी कम हुई है, जहां से लगातार मरीज मिल रहे थे। हर दिन जिले के 100 से ज्यादा क्षेत्रों से संक्रमित मिल रहे थे, अब यह 62 ही रह गए हैं। इन क्षेत्रों में भी अधिकतम मरीजों की संख्या में बड़ी कमी आई है। हॉट स्पॉट इलाकों में भी संक्रमण धीमा पड़ने लगा है। सर्वाधिक 31 मामले गोविंदगढ़ से सामने आए हैं।

यहां मिले संक्रमित
गोविंदगढ़ में 31, झोटवाड़ा में 28, आमेर 26, वैशाली नगर 19, बस्सी 17, चाकसू 15, कानोता 15, सोडाला 13, विद्याधर नगर 13, शास्त्रीनगर 13, जमवारामगढ़ 11, मुहाना मंडी 9, मुरलीपुरा 9, सांगानेर 9, टोंक रोड 9, पत्रकार कॉलोनी 8, मालवीय नगर 8, बनीपार्क 7, जेएलएन रोड 7, किरणपथ 7, आदर्श नगर 6, जवाहर नगर 6, अजमेर रोड 6, दुर्गापुरा 6, जामडोली 5, लालकोठी 5, फुलेरा 5, सांभर 5, प्रतापनगर 4, रामगंज 4, कोटपूतली 4, जगतपुरा 4, झालाना 4, एयरपोर्ट 4, गांधी नगर 3, महेश नगर 3, अग्रवाल फार्म 3, बरकत नगर 3, ब्रहमपुरी 3, चांदपोल 3, सी स्कीम 3, टोंक फाटक 3, त्रिवेणी नगर 3, वाटिका 3, दूदू 3, मानसरोवर 3, ददिया 2, भांकरोटा 2, बगरू 2, कालवाड़ 2, करतारपुरा 2, शाहपुरा 2, सीतापुरा 2, राजापार्क 1, गोनेर रोड 1, गोपालपुरा 1, हसनपुरा 1, जयसिंहपुरा खोर 1, एमडी रोड 1, लुणियावास 1, सिरसी 1, एसएमएस से एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।