
अब जेईई मेन के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट
जयपुर. इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। अब इन विद्यार्थियों को परीक्षा आयोजक एजेंसी की ओर से मुख्य परीक्षा से पूर्व ऑनलाइन मॉक टेस्ट की सुविधा दी जा रही है। इससे विद्यार्थी उतने ही समय में समान पैटर्न पर परीक्षा देकर अपनी तैयारी आजमा सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 1 सितंबर से यह सुविधा देने जा रहा है। मालूम हो कि इस बार केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)की जगह एनटीसीए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। एनटीए जेईई मेन के अलावा यूजीसी-नेट दिसंबर 2018, सीमैट एवं जीपैट और नीट (यूजी) का भी आयोजन करेगा। इसमें नीट को छोड़कर सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही होगी। नीट अपने पुराने पैटर्न (ऑफलाइन) पर ही होगा। एनटीए ने अपना पहला परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसकी परीक्षाएं दिसंबर 2018 से मई 2019 के बीच होगी।
2697 अभ्यास केंद्र खोलेगा केंद्र एनटीए
परीक्षार्थियों को कम्प्यूटर पर परीक्षा के अभ्यास के लिए एनटीए देश में 2697 स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में केन्द्र खोल रहा है। इनकी शुरुआत 1 सितंबर से होगी। मानस संससाधन विकास मंत्रालय का कहना है कि खासकर ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों के लिए यह सेंटर खोले गए हैं। यह सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी। एक एप भी बनाया जा रहा है। इसके जरिए परीक्षार्थी अपने करीब का टीपीसी चुन सकते हैं। टीपीसी में एक डाउनलोड किया हुआ कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा। ये टेस्ट परीक्षा के दिन असल टेस्ट की तरह होगा।
एक ही बार होगा नीट
मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) साल में एक ही बार होगी। साथ यह ऑनलाइन न होकर पिछले साल की तरह पेन-पेपर मोड (ऑफलाइन) में ही आयोजित की जाएगी। इस बात का खुलासा मान संसाधन विकास मंत्रालय ने किया। गौरतलब है कि इससे पहले मंत्रालय ने साल में दो बार परीक्षा करवाने का दावा किया था।
एनटीए का पहला परीक्षा कैलेंडर
यूजीसी-नेट दिसंबर 2018 : पंजीकरण 1 से 30 सितंबर 2018 तक होंगे। इसके प्रवेश पत्र 19 नवंबर से डाउनलोड हो सकेंगे। परीक्षा 9 से 23 दिसंबर को होगी तथा परिणाम की संभावित तिथि 10 जनवरी, 2019 होगी।
जेईई मेन वन : पंजीकरण 1 से 30 सितंबर 2018 तक होंगे। इसके प्रवेश पत्र 17 नवंबर से डाउनलोड हो सकेंगे। परीक्षा अगले साल 6 से 20 जनवरी को होगी तथा परिणाम 31 जनवरी को जारी होने की संभावना है।
जेईई मेन-टू :
जेईई मेन वन : पंजीकरण 8 फरवरी से 7 मार्च 2019 तक होंगे। प्रवेश पत्र 18 मार्च से डाउनलोड होंगे तथा परीक्षा अगले साल 6 से 20 अप्रेल को होगी तथा परिणाम संभवत: 30 अप्रेल को जारी होगा।
नीट (यूजी)
जेईई मेन वन : पंजीकरण 1 नवंबर से 30 नवंबर 2018 तक होंगे। प्रवेश पत्र अगले साल 15 अप्रेल से डाउनलोड होंगे तथा परीक्षा अगले साल 5मई को तथा परिणाम 5 जून को जारी होगा।
Published on:
21 Aug 2018 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
