
जयपुर। लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सबसे चर्चित सीट बाड़मेर रही है। जहां पर त्रिकोणिय संघर्ष रहा। लेकिन अब बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी व भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को हराया है।
हार के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि लोकसभा क्षेत्र- बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा के तमाम देवतुल्य मतदाताओं का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद। आप सबने एक 26 साल के युवा पर जो विश्वास जताया उस हेतु आभार। लोकसभा क्षेत्र से विजयी सांसद प्रत्याशी उम्मेदाराम जी बेनीवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकसभा क्षेत्र के तमाम बंधुओं को पुनः धन्यवाद। मैं सदैव आपके सुख दुःख में आपका भाई, आपका बेटा बनकर उपस्थित रहूंगा।
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने शिव विधायक रविंद्र भाटी को 118176 वोटों से हरा दिया है। उम्मेदाराम को 704676 वोट मिले। जबकि रविंद्र भाटी को 586500 वोट हासिल हुए। भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 286733 वोट मिले।
Updated on:
04 Jun 2024 08:38 pm
Published on:
04 Jun 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
