
अब वॉट्सअप स्टेट्स को करें फेसबुक पर शेयर
जयपुर. एक ओर जहां अब टेक कंपनीज की ओर से क्रॉस शेयरिंग ऑप्शन को लेकर लगातार प्रयास चल रहे है। वहीं कई कंपनीज अपने डिफरेंट प्रोडेक्ट्स को लेकर भी अब इसी तरह के प्रयास कर रही है। अब वॉट्सएप में भी जल्द ही ऐसे ही प्रयास देखने को मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि सोशल मैसेजिंग में अपनी खास जगह बनाने वाला वॉट्सएप अब फेसबुक के साथ भी आसान होगा। यानी अब वॉट्सएप से जुड़ा ड़ेटा आसानी से फेसबुक पर भी शेयर किया जा सकते गा। एक्सपट्र्स से मिली जानकारी के अनुसार अब वॉट्सएप पर लगाए जाने वाला स्टेटस अब फेसबुक पर शेयर किया जा सकेगा। इससे पहले इंस्टाग्राम पर भी फेसबुक स्टेट्स को शेयर किया जा सकता था। ऐसे में लोगों के बीच इस फीचर की डिमांड पहले से बताई जा रही थी। वॉट्सएप व फेसबुक का स्वामित्व एक कंपनी के पास होने से यूजर्स अपने वॉट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी के रूप में भी शेयर कर सकते हैं। बस आपके मोबाइल पर फेसबुक या फेसबुक लाइट एप इंस्टॉल्ड होना चाहिए। जानिए कैसे आप शेयर कर सकते हैं अपनी नई व पुरानी वॉट्सएप स्टेटस अपडेट्स को फेसबुक पर। सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सएप ओपन कर स्टेटस पर क्लिक करें और एक स्टेटस अपडेट क्रिएट करें। अब माय स्टेटस के नीचे शेयर टु फेसबुक स्टोरी का विकल्प चुनें। इसके बाद फेसबुक एप को ओपन करने के लिए पूछा जाएगाए जिसके लिए परमिशन देने के लिए अलाउ या ओपन पर क्लिक करें। अब उस ऑडिएंस को सलेक्ट करेंए जिससे आप यह स्टोरी शेयर करना चाहते हैं और शेयर नाउ पर टैप करें। यहां आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि शेयर टु फेसबुक स्टोरी का विकल्प आपके किसी अन्य टैब पर जाते ही गायब हो जाएगा। थ्री डॉट्स पर टैप करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। अब शेयर टु फेसबुक को चुनकर ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करें। जैसे ही आपकी स्टेटस अपडेट शेयर हो जाएगी वॉट्सएप फिर से ओपन हो जाएगा।
Published on:
15 Jan 2020 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
