
मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प
राज्य में मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प लगाए जाएंगे। इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन अब 21 अगस्त को किया जाएगा और अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ट्रांसजेण्डर्स के मतदाता पंजीकरण के लिए 20 जुलाई और 4 सितम्बर को, विशेष योग्यजनों के पंजीकरण के लिए 27 जुलाई, 10 अगस्त व 14 सितम्बर को क्लस्टर कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 17 अगस्त, 24 अगस्त और 5 सितम्बर को विद्यार्थियों के लिए कैंप लगेंगे। 5 अगस्त तथा 16 सितम्बर को कमजोर जनजातीय समूह के पंजीकरण के लिए कैम्प लगाए जाएंगे।
गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के बाद सूची पर दावे एवं आपत्ति 21 अगस्त से 19 सितम्बर तक प्राप्त की जाएगी। गुप्ता ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं। इसके लिए वे निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप , बीएलओ एप के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते है।
उल्लेखनीय है कि अभी तक राज्य में कुल 5 करोड़ 17 लाख 81 हजार 889 मतदाता पंजीकृत जिसमें 2 करोड़ 70 लाख 18 हजार 756 पुरूष मतदाता एवं 2 करोड़ 47 लाख 62 हजार 580 महिला मतदाता है। वहीं कुल 5 लाख 63 हजार 972 विशेष योग्यजन एवं 12 लाख 59 हजार 991 सीनियर सिटीजन मतदाता पंजीकृत है।
Published on:
07 Jul 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
