20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेजकर्मियों की हड़ताल को लेकर अब सरकार आई हरकत में, जानें क्या हुआ ऐसा…

राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों की 24 नवंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल प्रस्तावित है। ऐसे में अब सरकार इस मामले में हरकत में आ चुकी है। रोडवेजकर्मियों की हड़ताल के मामले में मंगलवार को परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला की अध्यक्षता में एक बैठक होगी।

2 min read
Google source verification
रोडवेजकर्मियों की हड़ताल को लेकर अब सरकार आई हरकत में

रोडवेजकर्मियों की हड़ताल को लेकर अब सरकार आई हरकत में

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों की 24 नवंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल प्रस्तावित है। ऐसे में अब सरकार इस मामले में हरकत में आ चुकी है। रोडवेजकर्मियों की हड़ताल के मामले में मंगलवार को परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला की अध्यक्षता में एक बैठक होगी। इस बैठक में रोडवेज के आला अधिकारियों के साथ ही संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं। इस दौरान कर्मचारियों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा होगी। ऐसे में यदि कर्मचारियों की मांगों पर सहमति बनती है तो रोडवेज की हड़ताल टल सकती है। यदि कोई सहमति नहीं बनी तो संयुक्त मोर्चे की ओर से हड़ताल की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रदेश की करीब 3800 रोडवेज बसों के चक्के 24 नवंबर को 24 घंटे के लिए जाम कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:हड़ताल से पहले रोडवेजकर्मियों की 'कदमताल', रैली निकाल दिखाया दम

केंद्रीय संगठन कल करेंगे प्रदर्शन


इधर, हड़ताल से पहले सरकार की ओर से रेस्मा लगाने का विरोध होने लगा है। ऐसे में कर्मचारियों से जुड़े संगठनों के छह केंद्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से मंगलवार को रोडवेज मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने इन छह केंद्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन एवं राज्य सरकार की ओर से हड़ताल को दबाने के लिए लगाए गए रेस्मा के विरोध में मैदानी एकजुटता दिखाने के लिए रोडवेज मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के निर्णय का स्वागत किया है।

संगठन बना रहे रणनीति

बता दें कि राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। संगठन के कार्यालय में इन दिनों गहमागहमी देखी जा सकती है। साथ ही पूरे प्रदेश के नेताओं को इस हड़ताल के लिए जयपुर से निर्देश दिए जा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग