12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर दौडा आग का गोला, छह दिन में चार कार हुई स्वाह

अब विधानसभा के पास चलती कार में आग

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। विधानसभा के पास बुधवार सुबह एक चलती कार में आग लग गई। धुआं निकलते देख चालक ने तुरंत कार को रोका और अपने साथी के साथ वाहन से बाहर आ गए। सूचना पर बाइस गोदाम फायर स्टेशन से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

सहायक अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र नागर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि विधानसभा के गेट नंबर छह के सामने एक कार में आग लग गई है। जिस पर एक दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। आग से कार जलकर खाक हो गई। संभवत: आग चलती कार में शॉर्ट सर्किट होने से लगी। कार मॉडल टाउन जगतपुरा निवासी पंकज सिंह चला रहा था। वह अपने साथी शेर सिंह के साथ नेहरू पैलेस से एसएमएस स्टेडियम की तरफ जा रहा था, तभी हादसा हो गया। दो दिन पहले जेएलएन मार्ग पर चलती कार में आग लग गई थी।

लगातार हो रहे हादसे
8 दिसंबर : जनाना अस्पताल के सामने एंबुलेंस में आग लगी थी।
15 दिसंबर : विद्याधर नगर, महल रोड पर चलती कार में आग।
16 दिसंबर : गलता चौराहे पास कार में आग लगी।
19 दिसंबर : जेएलएन मार्ग पर सरस डेयरी के सामने लग्जरी कार में आग लग गई। कोई हताहत नहीं।

ऐसे हादसे हों तो कैसे बचें
- कार में अग्रिशमन यंत्र रखें।
- दरवाजे, खिड़की बंद होने पर हैडरेस्ट खोलें और उसकी छड़ से कांच के कोने पर वार करें, कांच आसानी से टूट जाएगा।
- अग्रिशमन यंत्र ना हो तो जलते इंजन पर मिट्टी डालें।
- बैल्ट फंस जाए तो होल्डर के पास मौजूद दोनों नट पर हैडरेस्ट की कीलनुमा छड़ से वार करें।

आखिर क्यों होते हैं ऐसे हादसे
- समय से गाड़ी की सर्विस करवाएं।
- कूलेंट लेवल का ध्यान रखें, ऑल्टरनेट फ्यूल से बचें।
- यदि आपकी गाड़ी पांच साल से ज्यादा पुरानी है तो वायरिंग की जांच करवाएं।
- गाड़ी में ज्वलनशील पदार्थ ना रखें।
- इंजन गर्म होने की स्थिति में उसे मैकेनिक को दिखाएं। ऐसा बार बार होने से हादसा हो सकता है।