
exam pic
Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं पर पेपर लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और एसओजी एवं अन्य जांच एजेंसियों इन पर लगातार एक्शन भी ले रही है। हाल ही में जेईएन भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया है और उनसे कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस बीच एक और भर्ती परीक्षा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस पर हाईकोर्ट ने अंतरिक रोक लगा दी है। विभाग से 22 मार्च तक जवाब मांगा गया है।
दरअसल गहलोत के समय पिछले साल अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसेज पर एनएनएम की भर्तियां की थीं। इस भर्ती में नियमानुसार प्रक्रिया को अपनाया गया था और उसके बाद मैरिट लिस्ट भी जारी हुई थी। लेकिन इस भर्ती को कोर्ट में चुनौती दे दी गई। जबकि अंतिम चयन सूची जारी की जाने वाली थी और नियुक्तियां देने की तैयारी चल रही थी।
लेकिन इसमें जयपुर के ही प्रतियोगियों को प्राथमिकता देने की बात कही गई और उसी के आधार पर चयन सूचियां बनी। इसी आधार पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस प्रक्रिया को अलवर निवासी संयोगिता यादव ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी। उन्होनें कहा कि वह मैरिट लिस्ट में टॉप पर है, ऐसे में उनको भी मौका मिलना चाहिए। लेकिन उसे नहीं बुलाया गया। इस मामले में कोर्ट ने विभाग से जवाब मांगा है। 22 मार्च तक अंतिम चयन सूची और नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है।
Published on:
02 Mar 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
