
Now waiting for children's Covid-19 vaccine
Covid-19 Vaccine:
प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आहट और इसका बच्चों पर असर की आशंका के चलते अब बच्चों के लिए वैक्सीन का इंतजार बढ़ गया है। राज्य में 17 साल तक के बच्चों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख है। अब तक केंद्र की ओर से इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन के ट्रायल का काम आगे नहीं बढ़ पाया है। हालांकि राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बस केंद्र सरकार की हरी झंडी का इंतजार है। इस वैक्सीनेशन के लिए राज्य ने पर्याप्त भंडारण, कोल्ड चेन और प्रशिक्षित मेनपावर का इंतजाम किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के लिए वैक्सीन के आते ही लोगों को जागरूक करने के लिए आईईसी गतिविधियां चलाई जाएंगी व प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि उन्हें लगे कि वैक्सीन से पूर्णतया बच्चे सुरक्षित रह सकेंगे। इससे पहले बच्चों में संक्रमण की संभावना को देखते हुए राज्यभर के अस्पतालों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी नीकू, पीकू बैड की संख्या बढ़ाई गई है।
अभी यह है वैक्सीनेशन की स्थिति
राज्य में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को अब तक 7,50,61,276 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसमें से 4,48,41,788 को पहली डोज दी जा चुकी है और 3,02,19,488 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। राज्य में एक दिन में दस लाख डोज लगाए जाने का इंफ्रास्ट्रक्चर है। अभी औसतनन हर दिन तीन लाख डोज लगाई जा रही है। युवाओं की बात करें तो 18 से 44 साल आयुवर्ग के 15857141 लाभार्थियों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। वहीं 45 से अधिक आयुवर्ग के 13221229 लाभार्थियों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है।
दोनों डोज के बाद भी मरीज संक्रमित
हाल ही जयपुर में मिले 112 लोगों का डाटा लिया गया तो पता चला कि इनमें से 70 मरीजों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी थी। हालांकि इनमें संक्रमण हल्के स्तर पर रहा, लेकिन ऐसे मरीज तो मिल रहे हैं। बच्चों की वैक्सीन को लेकर केंद्र के आदेश के मुताबिक काम किया जाएगा।
Published on:
16 Dec 2021 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
