
अब आपका नाम ही होगा आपका खाता नंबर, परेशान होने की जरूरत नहीं
जयपुर। अब आपको अपना 15 अंकों का बैंक का खाता नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय आपका नाम ही आपका खाता संख्या होगा। यह कहना है इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव का। उन्होंने गुरुवार को इंडियन ओवरसीज बैंक की जगतपुरा और मानसरोवर शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम में मेरा नाम मेरा खाता के बारें में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज से समय में बैंकिग सेक्टर बहुत मजबूत दिशा में काम कर रहा है। आज भारत में बैंकिंग सेक्टर कई दूसरे देशों की तुलना में बहुत बेहतर है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रहे। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित अनु ने बताया कि बैंक की जयपुर में यह 14 वीं और राजस्थान की यह 69 वीं शाखा है। यहां सभी प्रकार की बैंकिंग कार्य किए जाएंगे। शाखा में बहुत ही आकर्षक जमा योजनाएं और लोकर सुविधा भी उपलब्ध है। अब घर बैठे किसी भी शाखा में लॉकर ले सकते है।
Published on:
15 Feb 2024 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
