
NSUI Candle March- प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करने का विरोध
एनएसयूआई ने निकाला कैंडल मार्च
प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करने का विरोध
लखीमपुरी खीरी में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
जयपुर।
किसानों पर लगातार हो रहे अत्याचार और अत्याचारों के विरुद्ध अपनी आवाज को मजबूत कर रही है एआईसीसी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को अकारण गिरफ्तार करने के विरोध में एवं लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को एनएसयूआई ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से गांधी सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला गयाा। मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए गांधी सर्किल पर पहुंचे जहां चारों ओर पंक्तिबंध होकर किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, अमरदीप परिहार,आमिर खान शेखावटी, जितेंद्र मीणा, अभिषेक चौधरी, केशव पंडित,अजय डागर, पारस गुर्जर, महेश चौधरी, मेघराज गुर्जर आदि मौजूद रहे। एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि एनएसयूआई लखीमपुर खीरी में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है। हमारी मांग है कि केंद्रीय मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक एनएसयूआई लगातार अपना विरोध जारी रखेगी। अगर जल्द से जल्द इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में एनएसयूआई उग्र आंदोलन खड़ा करेगी।
Published on:
07 Oct 2021 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
