
जरूरतमंदों की मदद कर रही एनएसयूआई
जयपुर,10 मई
छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) की ओर से कोविड के चलते एसएमएस हॉस्पिटल सहित विभिन्न जगहों पर जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरण का काम पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर उत्तम चौधरी के नेतृत्व में भोजन के साथ ही ऑक्सीजन, प्लाज्मा आदि की भी मदद पहुंचाई जा रही है। चौधरी ने कहा कि इस महामारी के दौर में हम सभी मिलकर ही इस जंग से जीत सकते हैं। असहाय लोगों की मदद करना हमारा पहला कर्तव्य रहा है और हम इसे आगे भी करते रहेंगे।
पाक विस्थापित परिवारों का वैक्सीनेशन करवाए सरकार
जयपुर।
विधायक वासुदेव देवनानी ने पाक विस्थापित परिवारों का भी वैक्सीनेशन करवाने की मांग की है। इन परिवारों के पास आधार कार्ड नहीं है। इसके लिए देवनानी ने गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। देवनानी ने मांग की है कि हमारे हिंदू पाक विस्थापित परिवार जो देश औऱ प्रदेश में रह रहे है। उनका आधार कार्ड के अभाव में वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। इनके लिए सरकार कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि इन लोगों को भी कोरोना से बचाया जा सके।
Published on:
10 May 2021 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
