26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NSUI- खोले जाएं हॉस्टल, लैब और कोचिंग संस्थान

परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 01, 2021

अब गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन के लिए आवेदन  10 जुलाई तक

अब गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन के लिए आवेदन  10 जुलाई तक



जयपुर, 30 जून
राजस्थान विश्वविद्यालय सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षाओं की स्थिति को स्पष्ट किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी के नाम से उनके विशेषाधिकारी को ज्ञापन दिया। एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर आशंकित है। सरकार परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। एनएसयूआई ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए लाइब्रेरी और कोचिंग संस्थानों को खोले जाने, साइंस के शोधार्थियों और पीजी के स्टूडेंट्स के लिए प्रेक्टिकल लैब खोले जाने, वैक्सीन सर्टिफिकेट लेकर हॉस्टल खोले जाने की भी मांग की। उनका कहना था कि यदि हॉस्टल और कोचिंग संस्थान खुल जाते हैं तो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

'कलराज मिश्र निमित्त मात्र हूं मैं' का लोकार्पण आज
डेली न्यूज
जयपुर, 30 जून
राज्यपाल कलराज मिश्र की बायोग्राफी पर आधारित कॉफी टेबल बुक 'कलराज मिश्र निमित्त मात्र हूं मैं' का लोकार्पण गुरुवार को राजभवन में होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति डॉ. देवस्वरूप कॉफी टेबल बुक की समीक्षा प्रस्तुत करेंगे। पुस्तक का लेखन डॉ. डीके टकनेत और राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया है।
...