
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मांगी भीख
जयपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन एनएसयूआई ने अनोखे अंदाज में मनाया। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में शेम ऑन यू मोदी जी कैम्पेन के तहत हाथ में कटोरा और मुंह पर मुखौटा लगाकर एनएसयूआई कार्यकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर एकत्र हुए और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने सड़क पर बैठकर भीख भी मांगी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। युवा बेरोजार बिना नौकरी भटक रहे हैं। महिला अत्याचारों में इजाफा हुआ है और किसान आज तक धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में खुद के महिमा मंडन के अलावा कोई काम नहीं किया। जब उन्हें लगा कि उनकी लोकप्रियता कम हो रही है तो वह थैंक्यू मोदी के नाम से कैम्पेन चलवा कर अपनी अस्मिता को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। अभिषेक ने बताया कि शेम ऑन यू मोदी जी कैम्पेन एनएसयूआई की ओर से प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का कोई भी पार्टी नेता देश के संविधान के खिलाफ काम करता है और उनके खिलाफ विद्यार्थी परिषद या कोई अन्य मोर्चा प्रदर्शन करता है तो एनएसयूआई उनके साथ खड़ी मिलेगी।
Published on:
17 Sept 2021 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
