
महाराजा कॉलेज की भूमि अवाप्त किए जाने का विरोध, धरने पर एनएसयूआई कार्यकर्ता
महाराजा कॉलेज की भूमि अवाप्त किए जाने का विरोध
एनएसयूआई ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
परिषद का हस्ताक्षर अभियान आज
राज विवि के मुख्यद्वार होगी हस्ताक्षर अभियान कीशुरुआत
एसएफआई भी आया मैदान में
आज महाराजा कॉलेज में होगा प्रदर्शन
जयपुर।
एसएमएस अस्पताल का आईपीडी टावर बनाए जाने के लिए महाराजा कॉलेज की भूमि अवाप्त किए जाने का विरोध लगातार तेज हो रहा है। छात्रसंगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार को एनएसयूआई और विद्यार्थी परिषद ने महाराजा कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया, और अब एनएसयूआई ने राजस्थान विवि के मुख्यद्वार पर विरोध स्वरूप अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। एनएसयूआई के विवि इकाई अध्यक्ष अमरदीप परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने से रिहा होने के बाद देर रात विवि पंहुुचे और अपना धरना शुरू कर दिया। परिहार ने कहा कि जब तक सरकार भूमि अवाप्ति का निर्णय वापस नहीं लेती एनएसयूआई का धरना जारी रहेगा।
परिषद शुरू कर रही हस्ताक्षर अभियान
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से इसी मुद्दे को लेकर आज हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। परिषद के विवि इकाई अध्यक्ष भरतभूषण यादव ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर सुबह तकरीबन ११.३० बजे से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जाएगी। ना केवल स्टूडेंट्स बल्कि आमजन को भी इस मुहिम में जोड़ा जाएगा।
एसएफआई करेगी प्रदर्शन
वहीं छात्र संगठन एसएफआई भी भूमि अवाप्ति के विरोध में प्रदर्शन करेगी। एसएफआई के कपिल ने बताया कि आज महाराजा कॉलेज के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया जाएगा। उनका कहना था कि कॉलेज की भूमि को बचाने के लिए एसएफआई कार्यकर्ता सडक़ पर उतरने के लिए तैयार हैं। यदि आवश्यकता हुई तो इसे लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि आईपीडी टावर में बनने वाले 132 केवी के सब स्टेशन और 50 फुट चौड़ी सडक़ को 150 फीट करने के लिए महाराजा कॉलेज की करीब 10000 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं।
Published on:
14 Jul 2022 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
