23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूचना केन्द्र में बढ़ी डेली रीडर्स की संख्या

-18 मई को पत्रिका प्लस में प्रकाशित हुई थी खबर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

May 31, 2023

सूचना  केन्द्र में बढ़ी डेली रीडर्स की संख्या

सूचना केन्द्र में बढ़ी डेली रीडर्स की संख्या

जयपुर। एसएमएस ट्रोमा सेंटर के पास बने सूचना केन्द्र में प्रतिदिन आने वाले रीडर्स की संख्या दोगुनी हो गई है। प्रचार और जानकारी के अभाव में यहां आने वाले छात्रों और रीडर्स की संख्या बहुत कम थी। पत्रिका प्लस ने 18 मई के अंक में 'पांच महीने बाद भी यहां पढऩे वालों का टोटा' शीर्षक से खबर प्रकाशित कर बताया था कि प्रचार के अभाव में केन्द्र पर मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं का छात्र और पाठक लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद यहां छात्रों खासकर महिलाओं की संख्या बढ़ी है। पहले यहां दिनभर में 10 से 15 छात्र और 5 से 6 सीनियर सिटीजन ही पहुंचते थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर प्रतिदिन 50 से 60 हो गई है। वाचनालय में पढऩे वाली छात्राओं की संख्या भी 15 से 20 हो गई है।

स्टाफ का कहना है कि पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद यहां मिल रही फ्री वाई-पाई सुविधाओं के बारे में लोगों को पता चला और यहां आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

गौरतलब है कि नए भवन के निर्माण के लिए केन्द्र को गांधी सर्किल स्थित पोद्दार स्कूल में शिफ्ट किया गया था। पांच साल के दौरान, यहां आने वाले पाठकों, रीडर और सीनियर सिटीजन लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की तलाश में अन्य पुस्तकालयों में चले गए। जनवरी, 2023 में नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद, जानकारी के अभाव में पाठक निशुल्क सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे।