29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगंज-अजमेर रेल में बढेगी यात्रियों की संख्या

रेलवे ने यात्रियों के दबाव को देखते हुए किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेलसेवा में पांच डिब्बे बढ़ाने का निर्णय किया है। इस रेल में 01 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी समेत पांच डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2 min read
Google source verification
railway.jpg

,,

जयपुर। रेलवे ने यात्रियों के दबाव को देखते हुए किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेलसेवा में पांच डिब्बे बढ़ाने का निर्णय किया है। इस रेल में 01 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी समेत पांच डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 15715/15716, किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेलसेवा में किशनगंज से तीन फरवरी से 03 फरवरी से 18 जुलाई तक एवं अजमेर से 06 फरवरी से 20.07 जुलाई तक 01 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

विशाखापट्टनम-भगत की कोठी रेल में बढ़ेगी सुविधा
विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रेलसेवा में भी यात्रियों के लिए सुविधा में विस्तार किया जा रहा है। यह रेल सेवा अब एलएचबी कोच से संचालित होगी।मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 18573/18574, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी-विशाखापट्टनम रेलसेवा विशाखापट्टनम से 02 फरवरी से एवं भगत की कोठी से 04 फरवरी से एलएचबी कोच से संचालित होगी। इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार, 01 पॉवरकार श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

जबलपुर–दौराई–जबलपुर उर्स स्पेशल रेल

रेलवे की ओर से अजमेर में आयोजित 811 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु जबलपुर-दौराई-जबलपुर (02 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 01707 जबलपुर-दौराई उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28 जनवरी से एवं 30 जनवरी को जबलपुर से 09.10 बजे रवाना होकर अगले दिन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01708 दौराई-जबलपुर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29 जनवरी एवं 31 जनवरी को दौराई से 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दिनांक 30 जनवरी को एवं 01 पफरवरी को जबलपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कटनी मुरवारा, दमोह, सागौर, बीना मलखेड़ी, गुना, रुठियाई, सोगरिया, सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ एवं अजमेर स्टेेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेल में 01 फर्स्ट एसी, 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण, 01 पावर कार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।