12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पौध वितरण की तैयारी में नर्सरियां, 19 लाख से अधिक पौध वितरित करेगा उद्यानिकी विभाग

मानसून का समय पास आने के साथ ही प्रदेश का उद्यानिकी विभाग ने भी पौध वितरण की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार विभाग राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में अपनी नर्सरियों के माध्यम से 19 लाख से अधिक पौधों का वितरण करेगा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 18, 2023

Rakhi Hajela
जयपुर। मानसून का समय पास आने के साथ ही प्रदेश का उद्यानिकी विभाग ने भी पौध वितरण की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार विभाग राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में अपनी नर्सरियों के माध्यम से 19 लाख से अधिक पौधों का वितरण करेगा। जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 22 जिलों की राजहंस नर्सरियों में विभाग की ओर से यह फलदार और सजावटी पौधे तैयार करवाए जा रहे हैं। जिनका वितरण जुलाई के पहले सप्ताह से किया जाएगा।


नर्सरियों में तैयार हो रहे यह पौधे
विभाग की राजहंस नर्सरियों में बीलपत्र, करौंदा, जामुन, लसोड़ा, पपीता, कटहल, सीताफल, नींबू, सहजन, आम, अंजीर, बेर, गुलाब, चीकू, संतरा, खजूर, मौसमी, माल्टा, आंवला, अमरूद, अनार, सजावटी पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जिन्हें आमजन विभाग की ओर से निर्धारित कीमतों पर खरीद सकेंगे।


किस किस्म के कौनसे पौधे हो रहे तैयार
आम- 1 लाख 21 हजार 100, अंजीर- 23200, अमरूद- 1 लाख 42 हजार 500, अनार- 63 हजार 500, बीलपत्र- 39050 , बेर- 39500, आंवला- 91 हजार 500, गुलाब- 3 लाख 33 हजार 900, चीकू- 4300, नींबू- 3 लाख 24 हजार 600, सीताफल-38 हजार, , किन्नु- एक लाख, संतरा- 10 हजार, खजूर- 6 हजार, मौंसमी- 5 हजार, माल्टा- 20 हजार, सजावटी पौधे- 3 लाख 10 हजार, करौंदा- 42 हजार, जामुन-37 हजार 50, लसौड़ा-37 हजार, पपीता हनीड्यू- 24 हजार, पपीता ताईवान-90 हजार, कटहल-60 हजार,सहजन- 28 हजार 600, यानी कुल 19 लाख 81 हजार 800 पौधे तैयार किए जा रहे हैं।


जयपुर में यहां पौधे हो रहे तैयार
राजधानी जयपुर में नला गार्डन और ढिंढोल बस्सी से पौधों का वितरण होगा। नला गार्डन में विभिन्न किस्मों के 87 हजार 800 और ढिंढोल बस्सी में एक लाख एक हजार पौधे तैयार किए जा रहे हैं।


इनका कहना है,
विभाग की ओर से सभी राजहंस नर्सरियों को टारगेट दिया गया है, जिसके मुताबिक पौधे तैयार किए जा रहे हैं। मानसून की शुरुआत के बाद जुलाई में पौधों का वितरण किया जाएगा। पौधों की कीमत भी निर्धारित कर दी गई है।
डॉ. इंद्रा, उपनिदेशक,
उद्यानिकी विभाग, राजस्थान।